केंद्र सरकार के पीएफआई पर बैन लगाने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आतंकियों ने 24 गोलियां मारी.
Trending Photos
Jaipur: राज्य के नागरिक आपूर्ति खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पीएफआई पर बैन को केंद्र सरकार का अच्छा कदम बताया, लेकिन साथ ही सवाल उठाया कि बैन लगाने में आठ साल क्यों लगे ? खाचरियावास ने कहा कि आतंक का दर्द गांधी परिवार ने झेला है, बीजेपी वाले इसे नहीं समझ सकते.
केंद्र सरकार के पीएफआई पर बैन लगाने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आतंकियों ने 24 गोलियां मारी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वो मंजर देखा है, वो दर्द झेला है. किसी पोते के सामने उसकी दादी की आतंकी हत्या कर दें, किसी बहू के सामने उसकी सास को छलनी कर दें, तो उनका दर्द क्या होता है, उसे समझ सकते हैं. राजीव गांधी को आतंकियों ने बम से उड़ा दिया, एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने यह दर्द भोगा है. कांग्रेस उस दर्द को महसूस करती है कि आतंकवाद से कितना दर्द मिलता है.
उनको कोई मारता नहीं, हमारे नेताओं को कोई छोड़ता नहीं-
खाचरियावास ने कहा कि मोदी सरकार को आठ साल लग गए बैन लगाने में, आतंकी संगठन है, पीएफआई तो आठ साल बैन लगाने में क्यों लगे. बीजेपी के किसी नेता को आतंकवादियों ने नहीं मारा. उनको कोई मारता ही नहीं है, हमारे नेताओं को कोई छोड़ता ही नहीं है.
आरएसएस का दंगे कराने में हाथ-
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा दंगे फसाद करवाती है, धर्म के नाम पर टकराव करवाती है. आरएसएस जितना मजबूत होगा उतने दंगे फसाद होंगे. देश विरोधी ताकतें चाहती है कि भारत में दंगे फसाद होते रहें. बेरोजगारी, भूख, गरीबी, महंगाई के लिए कोई आवाज नहीं उठाए, यह कोशिश की जा रही है.
यूपीए सरकार ने दिए लोगों को अधिकार -
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार आठ साल से है, लेकिन आम लोगों को कोई अधिकार नहीं दिए. यूपीए की सरकार ने आम लोगों को रोजगार, रोटी सहित कई अधिकार दिए हैं. लोग कहते हैं कि मनमोहनजी बोलते नहीं थे, मोदीजी चुप नहीं रहते हैं.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर
Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती
Chanakya Niti: सावधान रहें, दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, भूलकर भी न मांगे इनसे मदद