Rajasthan Crime: हनुमानगढ़ के टिब्बी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक पिता ने अपनी हैवानियत की हदें पार करते हुए अपनी ही नाबालिग बेटी से रेप किया.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के हनुमानगढ़ के टिब्बी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक पिता ने अपनी हैवानियत की हदें पार करते हुए अपनी ही नाबालिग बेटी से रेप किया.
वहीं, इस वारदात को लेकर स्थानीय पुलिस ने पीड़िता नाबालिग की शिकायत दर्ज की और उसके पिता को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को आरोपी पिता को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पुलिस ने बताया कि इलाके के एक गांव की निवासी किशोरी अपनी मां के साथ पुलिस थाने में आई और अपने पिता के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई. नाबालिग बेटी ने आरोप लगाया गया कि 9 फरवरी को उसके साथ दुष्कर्म किया.
साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. आरोप यह भी है कि नाबालिग बेटी से एक साल पहले भी उसके पिता ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस द्वारा आरोपी पिता के खिलाफ धारा 65 (1), 64 (2) (एम), 351 (3), 3(2)/4, 5(एल), 5 (एन) पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार किया.
वहीं पुलिस ने रविवार को पीड़ित नाबालिग की कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मेडिकल बोर्ड से जांच करवाई और उसके बाद उसे अध्यक्ष बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. यहां बालिका ने अपनी मां के साथ भी जाने से मना कर दिया. इसी के चलते नाबालिग को सखी सेंटर भेज दिया गया और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.