Rajasthan Assembly Controversy: इंदिरा गांधी को लेकर बयान पर हंगामा जारी, विधानसभा घेराव के दौरान कई कार्यकर्ता गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2658905

Rajasthan Assembly Controversy: इंदिरा गांधी को लेकर बयान पर हंगामा जारी, विधानसभा घेराव के दौरान कई कार्यकर्ता गिरफ्तार

Rajasthan Assembly Controversy: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार 21 फरवरी को हुए हंगामे के बाद काांग्रेस के 6 विधायकों को निलंबित कर दिया गया. आज कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा का घेराव किया है. इसमें सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए हैं.

 

Rajasthan Assembly Controversy

Rajasthan Assembly Controversy: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार 21 फरवरी को हुए हंगामे के बाद काांग्रेस के 6 विधायकों को निलंबित कर दिया गया. जिसके बाद कांग्रेस के सभी विधायक सदन में ही धरने पर बैठकर पूरी रात गुजारे और आज 24 फरवरी सोमवार को विधानसभा का घेराव करने की रणनीति बनाई. इस विरोध में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में बिस्तर लगाया था. 

यह भी पढ़ें- विधानसभा का घेराव करने की पूरी तैयारी! सदन में बैठक कर कांग्रेसियों ने बनाई रणनीति

आज जाकर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा का घेराव किया है. जिसमें कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं को शामिल करने का निर्णय लिया गया. आज सोमवार 24 फरवरी को विधानसभा के बाहर जबरदस्त हंगामा देखन को मिल रहा है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा के बाहर हंगामा किया जा रहा है. कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव किया है. 

भाजपा सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस विधायक विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है. इसके बावजूद भी कांग्रेस कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं. यहां तक की कांग्रेस के कार्यकर्ता पुलिस से भी भिड़ गए हैं. इसमें सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए हैं.

इंदिरा गांधी को लेकर उपजा विवाद

राजस्थान सरकार में मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी पर टिप्पणी की थी. अविनाश गहलोत ने सत्र के दौरान विधानसभा में इंदिरा गांधी को कांग्रेस की दादी कह दिया. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया. इस हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के 6 विधायकों को निलंबित कर दिया.

कांग्रेस के कई कर्यकर्ता गिरफ्तार

कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करते हुए लगे बेरिकेटिंग के उपर से चढ़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में इंदिरा गांधी का पोस्टर लिए आगे बढ़ रहे हैं. पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. जिसमें से एक कांग्रेस के नेता अभिषेक चौधरी ने भी अपनी गिरफ्तारी दी.

Trending news