Bhilwara News: कार डेंटल के संचालक अनिल यादव पर हुए हमले मामले में नया मोड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2659043

Bhilwara News: कार डेंटल के संचालक अनिल यादव पर हुए हमले मामले में नया मोड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Bhilwara News: शहर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार डेंटल के संचालक अनिल यादव को उनके ऑफिस में घूसकर चाकू मारने के मामले में हार्डकौर अपराधी जयप्रकाश उर्फ टेणिया को उसके चार साथियों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Bhilwara News: कार डेंटल के संचालक अनिल यादव पर हुए हमले मामले में नया मोड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Bhilwara News: शहर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार डेंटल के संचालक अनिल यादव को उनके ऑफिस में घूसकर चाकू मारने के मामले में हार्डकौर अपराधी जयप्रकाश उर्फ टेणिया को उसके चार साथियों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि कर्मचारी कॉलोनी, पटेलनगर निवासी अनिल यादव कार किराये पर देते हैं. यादव की फर्म के नाम से अज्ञात लोगों ने इंस्टाग्राम व फेसबुक पर फेक आईडी बना रखी है, जो ग्राहकों से आईडी के जरिये एडवांस पैसे ले लेते और ग्राहकों को कार किराये लेने के लिए परिवादी अनिल के ऑफिस भिजवा देते थे.

इसके चलते ग्राहक अनिल के ऑफिस आने लगे. अनिल ने इसके बारे में जानकारी की तो उनके यहां इन ग्राहकों की कोई बुकिंग नहीं थी. इसे लेकर अनिल ने फेक आईडी बनाने वाले अज्ञात लोगों की जानकारी करने की कोशिश की तो उसे पता चला कि आर्यन सिंह के नाम के लडक़े ने यह फेक आईडी चला रखी है. 

अनिल ने आर्यन सिंह का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन पता नहीं चला. इसके पश्चात 21 फरवरी की शाम साढ़े सात बजे अनिल के पन्नाधाय सर्किल के पास स्थित ऑफिस पर अचानक प्रकाश टेणिया व उसके साथी आये और आते ही फेक आईडी को लेकर झगड़ा व गाली-गलौच करने लगे. प्रकाश टेणिया ने अपनी जेब से चाकू निकालकर अनिल पर जानलेवा हमला कर दिया.

चाकू का वार अनिल के पेट में लगा, जिससे वह घायल हो गया, अनिल को एमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने अनिल के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरु करते हुये आरोपितों की तलाश कर उन्हें डिटेन कर पूछताछ की. इनमें लेबर कॉलोनी निवासी जयप्रकाश उर्फ टेणिया पुत्र भंवरलाल रावल, युद्धवीर सिंह उर्फ कानसिंह उर्फ कान्हा पुत्र दुर्गासिंह राठौड़, राजूसिंह पुत्र अभयसिंह राठौड़, महावीर प्रजापत पुत्र कन्हैयालाल प्रजापत और गायत्रीनगर निवासी आर्यन उर्फ काका पुत्र हरदीप सिंह उर्फ बंटी सरदार सिख जाट शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Trending news