Kota News: मासूम के लिए काल बना जाम, 3 साल के हरिओम को लेकर बिलखता रह गया परिवार लेकिन...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2659080

Kota News: मासूम के लिए काल बना जाम, 3 साल के हरिओम को लेकर बिलखता रह गया परिवार लेकिन...

Kota News: रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले के रामगंजमंडी कोटा सड़क मार्ग में दरा नाल जाम नासूर बन गया है. दरा नाल के पास सिंगल लेन को क्रॉस करने में 3-4 घंटे का जाम लाहजमी रहता ही है.

Kota News: मासूम के लिए काल बना जाम,  3 साल के हरिओम को लेकर बिलखता रह गया परिवार लेकिन...

Kota News: रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले के रामगंजमंडी कोटा सड़क मार्ग में दरा नाल जाम का मसूर बन गया है. दरा नाल में सिंगल लेन को क्रॉस करने में 3-4 घंटे का जाम लाहजमी रहता ही है. इससे मरीजों की जान पर भी संकट बना हुई है.

15 दिन में जाम में फंसने से दो मरीजों की मौत हो गई. सोमवार को दरा जाम में फंसे एक बीमार मासूम बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है. मासूम की तबियत ख़राब होने पर परिवार उसे कोटा लेकर निकला. लेकिन दरा नाल में सुबह से ही भीषण जाम लगा हुआ था.

परिवार वहां तैनात पुलिस जवानों को जाम खुलवाकर बच्चे को कोटा हॉस्पिटल पहुंचाने की गुहार लगता रहा. लेकिन पुलिस ने भी ध्यान नहीं दिया. जैसे-तैसे 3 घंटे के जाम से निकल कर मंडाना पहुंचने तक मासूम ने दम तोड़ दिया. परिवार का कहना है की अगर दरा जाम से समय पर निकल जाते तो आज घर में मातम नहीं पसरता.

मृतक के चेचट भटवाडा निवासी पिता पप्पू लाल ने बताया कि मेरा बेटा हरिओम, जिसकी 3 साल की उम्र थी. ंहरिओम को तेज सर्दी झुखाम हो रहा था, जिसे सोमवार सुबह चेचट हॉस्पिटल मे दिखाया. ंलेकिन तबियत में सुधार नहीं होने पर, 7 बज़े हरिओम की अचानक तबियत ज्यादा बिगड़ गई. इस दौरान गंभीर हालत में निजी वाहन में उसे कोटा ले जा रहे थे.

तभी भटवाड़ा से अमझार पुलिया से सुन्दरपुरा चौक तक भयंकर जाम के कारण 3 घंटे वाहन जाम में फंसा रहा. इस दौरान जाम में परिवार वाले रोते बिखलते रहे, पर किसी को उन पर तरस नहीं आया. जैसे ही जाम से निकलने के बाद कोटा के लिए रवाना हुए तो मासूम हरिओम ने मण्डाना के यहां ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- Mahashivratri special: इस शिवरात्रि करें राजस्थान के इन फेमस शिव मंदिर के दर्शन

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news