Mahakumbh 2025: राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा 8 फरवरी को महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी, धर्मलाभ के लिए मंत्रियों और विधायकों के साथ दूसरा स्नान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2630856

Mahakumbh 2025: राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा 8 फरवरी को महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी, धर्मलाभ के लिए मंत्रियों और विधायकों के साथ दूसरा स्नान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं और राजस्थान मंडपम का भी निरीक्षण किया है, जहाँ राजस्थान से जाने वाले यात्रियों के लिए पंडाल बनाए गए हैं.

Mahakumbh 2025: राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा 8 फरवरी को महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी, धर्मलाभ के लिए मंत्रियों और विधायकों के साथ दूसरा स्नान

Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं और राजस्थान मंडपम का भी निरीक्षण किया है, जहाँ राजस्थान से जाने वाले यात्रियों के लिए पंडाल बनाए गए हैं. इसके अलावा, सरकार के मंत्री और विधायकों ने भी महाकुंभ में जाने की मंशा जाहिर की है, जो कि इस पवित्र आयोजन के महत्व को दर्शाता है.

 

 
 
राजस्थान की भजनलाल सरकार महाकुंभ में स्नान करने के लिए जाने की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री और विधायकों के साथ 8 फरवरी को कुंभ में स्नान के लिए जाने की संभावना है. इसके लिए विशेष विमान से जयपुर से प्रयागराज के लिए मंत्री विधायकों को ले जाया जाएगा. आज शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा हो सकती है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं और सरकार के मंत्री और विधायकों ने भी महाकुंभ में जाने की मंशा जाहिर की है. महाकुंभ मेला 2025 में तीर्थराज प्रयागराज में फिर से शुरू होगा, जो 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा.
 
 
 
महाकुंभ पर विपक्ष ने सवाल उठाए थे, खासकर वीआईपी कल्चर को लेकर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले लोग बिना शोर-शराबे और प्रचार के जा रहे हैं. उन्होंने बीजेपी की केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वे महाकुंभ में वीआईपी कल्चर को खत्म कर आम आदमियों के लिए जरूरी इंतजाम करें.
 

Trending news