Rajasthan Board Time Table 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एग्जाम डेट में किया बदलाव, जानें कब होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2630729

Rajasthan Board Time Table 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एग्जाम डेट में किया बदलाव, जानें कब होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

Rajasthan Board Time Table 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से छात्रों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. माध्यमिक परीक्षा की एक अप्रेल एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा की 4 अप्रेल को होने वाली परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है.

Rajasthan Board Time Table 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एग्जाम डेट में किया बदलाव, जानें कब होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

Rajasthan Board Time Table 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 15 जनवरी को जारी 10वीं और 12वीं की परीक्षा टाइम टेबल में बदलाव कर दिया है.  माध्यमिक परीक्षा की एक अप्रैल और उच्च माध्यमिक परीक्षा की 4 अप्रैल को होने वाले एग्जाम की तिथियों में संशोधन हुआ है. जानें अब कब होंगी परीक्षाएं.

10वीं की परीक्षा तारीखों में बदलाव

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 15 जनवरी को परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी थी. अब बदलाव के बाद बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि टाइम टेबल के अनुसार 1 अप्रेल मंगलवार को तृतीय भाषा-संस्कृत, उर्दू , गुजराती, सिन्धी, पंजाबी, संस्कृत (द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा अब 4 अप्रैल को आयोजित होगी.

12वीं की परीक्षा तारीखों में बदलाव

इसी तरह 12वीं की परीक्षा टाइम टेबल में भी बदलाव कर दिया है. उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व्यावसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के टाइम टेबल में 4 अप्रैल को होने वाली कम्प्यूटर विज्ञान, इन्फोरमेटिक्स प्रैक्टिसेस की परीक्षा अब 7 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.

क्यों किए गए बदलाव?

राजस्थान बोर्ड प्रशासन के मुताबिक एक अप्रैल को दसवीं की संस्कृत व अन्य भाषाओं की परीक्षा होने वाली थी.  लेकिन 31 मार्च को ईद की छुट्टी होगी. यदि चांद दिखाई नहीं दिया तो अगले दिन ईद एक अप्रैल को मनाई जाएगी. जबकि 12 वीं की 4 अप्रैल को कम्प्यूटर शिक्षा से जुड़ी परीक्षा के दिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की भी परीक्षा भी राज्य में होने वाली है. इसमें 12वीं के छात्र भी शामिल होते हें. इन परिस्थिति को देखते हुए दोनों परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है.

Trending news