जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के उम्मेदाबाद स्थित आयुर्वेद अस्पताल में कमरे में सो रहे डॉक्टर की देर रात को आग लगने से जिंदा जलने से मौत हो गई. हालांकि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है, लेकिन पुलिस प्रारम्भिक रूप से स्मोकिंग के दौरान भड़की चिंगारी की वजह मान रही है.
Trending Photos
#Jalore सोते-सोते जिंदा जला डॉक्टर ! अस्पताल में कमरे में जलकर राख हो गया डॉक्टर@JalorePolice #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/CPoMR9O4Sa
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 3, 2025
जानकारी में सामने आया है कि डॉ .मुरारी मीणा ने भी जीवन को बड़ी लापरवाही से जीया है और यही लापरवाही सम्भवतया उनकी इस प्रकार से मौत का कारण बनी. परिजनों को जानकारी देने के बाद पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी हुई है. जानकारी में सामने आया है कि डॉ मुरारी मीणा यहां दो साल से कार्यरत थे. डॉ मीणा अपनी पहली पत्नि के साथ वफादारी नहीं निभा पाए, जिस कारण मामला न्यायालय तक पहुंच गया. न्यायालय के आदेश से पहली पत्नी को उनके वेतनमान से हर्जाना दिया जा रहा है. फिलहाल उसका निस्तारण नहीं हो पाया था. इस सम्बंध में जालोर आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ दिनेश जोशी ने बताया कि डॉ मीणा के वेतन में से उनकी पत्नी के खाते में निदेशालय के निर्देश अनुसार कटौती होकर जमा होती थी.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!