Dholpur News: कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वार्डन के खौफ से सिसक रहीं छात्राएं, डर इतना कि चटनी-रोटी खाकर भर रही पेट...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2630490

Dholpur News: कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वार्डन के खौफ से सिसक रहीं छात्राएं, डर इतना कि चटनी-रोटी खाकर भर रही पेट...

Dholpur News: सरमथुरा उपखंड के पवैनी पंचायत स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मोठियापुरा में एक गंभीर मामला सामने आया है. यहाँ की शिक्षिका पर छात्राओं ने डराने-धमकाने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.

Dholpur News: कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वार्डन के खौफ से सिसक रहीं छात्राएं, डर इतना कि चटनी-रोटी खाकर भर रही पेट...
Dholpur News: सरमथुरा उपखंड के पवैनी पंचायत स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मोठियापुरा में एक गंभीर मामला सामने आया है. यहाँ की शिक्षिका पर छात्राओं ने डराने-धमकाने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. कुक कम हेल्पर ने बताया कि वार्डन के दुर्व्यवहार के कारण छात्राएं चटनी और रोटी से अपना पेट भरने को मजबूर हैं. उन्हें हरी सब्जी तक नहीं बनाने दी जाती है. यह मामला केजीबीवी मोठीयापुरा की शिक्षिका के खिलाफ दर्ज किया गया है.

 

 
पवैनी पंचायत अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मोठियापुरा में छात्राओं ने शिक्षिका पर डराने, धमकाने सहित दुर्व्यवहार, झगड़ा करने व चटनी-रोटी खिलाने का आरोप लगाया हैं. छात्राओं की शिकायत पर शिक्षा विभाग की टीम द्वारा जांच की गई तो शिक्षिका पर आरोप प्रमाणित देख शिक्षा विभाग ने अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा धौलपुर को पत्र लिखकर शिक्षिका के दुर्व्यवहार, शिक्षण के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को देखते हुए छात्रावास से तत्काल हटाने की सिफारिश की हैं. 

 

 
वहीं छात्रावास में आपात दुर्घटना होने की संभावना जताते हुए अन्यत्र पदस्थापित करने का सुझाव दिया गया हैं. एसीबीईओ रामगोपाल मीणा ने बताया कि केजीबीवी छात्रावास मोठियापुरा से दूरभाष पर छात्राओं की शिकायत मिली कि अध्यापिका विनीता द्वारा डराने, धमकाने सहित दुर्व्यवहार किया जाता हैं. छात्राओं की शिकायत पर एसीबीईओ व आरपी पीतमसिंह जांच करने छात्रावास में पहुंचे तो प्रधानाचार्य रामलखन मीना ने अध्यापिका का कार्यव्यवहार साथी स्टाफ व बच्चियों के साथ अच्छा नहीं होने का आरोप लगाया. 

 

 
वहीं शिक्षण कार्य में भी अध्यापिका के उदासीनता बरतने की शिकायत की पुष्टि हुई. शिक्षिका द्वारा गणित-विज्ञान का कोर्स व वर्कवुक अभी तक पूर्ण नहीं कराने सहित छात्रावास में रात्रि को छात्राओं को अकेला छोड़ देती हैं. स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं ने शिक्षा विभाग की टीम को लिखित वयान दर्ज कराते हुए शिक्षिका द्वारा डराने, धमकाने, वार्ता के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करने सहित चटनी-रोटी खिलाने का आरोप लगाया.
 

 
शिक्षिका पर छात्राओं ने ही नही साथी शिक्षकों, चौकीदार, कुक कम हैल्पर, सहायिका ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं. शिक्षा विभाग ने शिक्षिका के दुर्व्यवहार व झगड़ा करने, छात्राओं को पर्याप्त सामग्री उपलब्ध नही कराने व शिक्षण कार्य में लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news