जयपुर में भाईदूज के अवसर पर बहनों ने भाई को पाटे पर बैठाया और तिलक लगाकार आरती उतारी.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर में भाईदूज का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बहनों ने भाई को पाटे पर बैठाया और तिलक लगाकार आरती उतारी साथ ही मिठाई खिलाकर भगवान से भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना की. भाई ने भी दुलार के रूप में बहन को उपहार दिया.
पिंकसिटी में भाई-बहन के दुलार का प्रतीक भाईदूज पर्व पारंपरिक रूप से मनाया गया. पर्व को लेकर बहनों के साथ भाइयों में भी उत्साह नजर आया. दोपहर में भाईदूज पर बहनों ने भाई की पूजा कर रक्षासूत्र बांधा और उसके लिए मंगलकामना की. इस दौरान भाई को पकवान खिलाए और उसके बाद सिलसिला शुरू हुआ घूमने फिरने का. कोई भाई अपनी बहनों को लेकर मॉल पहुंचा तो, कोई मूवी दिखाने.
गौरतलब है की प्यार और विश्वास के प्रतीक भाई दूज के दिन बहनें अपने भाईयों का तिलक लगाकर, कलाया बांधकर और मिठाई खिलाकर सत्कार करती हैं और अपने भाईयों की लंबी आयु की कामना करती हैं. इस दिन बहन अपने भाई की लंबी आयु की कामना के लिए मृत्य के देवता यमराज की विशेष पूजा करती हैं.
खबरें और भी हैं...
Aaj ka Rashifal: धनु राशि वाले शादीशुदा जोड़ों में कोई तीसरा लेकर आएगा दरार, अलग आने की आ जाएगी नौबत
आज केवल 2 घंटे 14 मिनट तक रहेगा भाई दूज का शुभ मुहूर्त, जानें बहनें कब करें टीका
मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी में CM अशोक गहलोत की तस्वीरों ने दिए कई सवालों के जवाब