Jaipur News: जयपुर जंक्शन पर नहीं मिलेगी ट्रेन ! करीब 2 माह 8 ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2613815

Jaipur News: जयपुर जंक्शन पर नहीं मिलेगी ट्रेन ! करीब 2 माह 8 ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द

Jaipur News: इन दिनों जयपुर जंक्शन का पुनर्निर्माण कार्य जोरों पर है. जयपुर जंक्शन की बिल्डिंग को नए सिरे से बनाया जा रहा है. सबसे महत्वपूर्ण है एयर कॉनकोर्स का निर्माण. मार्च के पहले सप्ताह से इसका कार्य शुरू हो जाएगा. इस कारण एक दर्जन से अधिक ट्रेनें आंशिक रद्द या विस्तारित रहेंगी. वहीं, 8 ट्रेनों का रूट बदलने की तैयारी है.

Jaipur Junction

Rajasthan News: जयपुर जंक्शन के दोनों एंट्री गेट पर नई बिल्डिंग और नए प्लेटफार्म विकसित करने का कार्य तेजी से जारी है. जयपुर जंक्शन पुनर्निर्माण कार्य के तहत अब एयर कॉनकोर्स बनाया जाएगा. जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य किया जाएगा. यह कार्य मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होगा, जो कि अप्रैल माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. 

इस दौरान जयपुर जंक्शन आने-जाने वाली करीब दो दर्जन ट्रेनों में बदलाव किया जा रहा है. 8 ट्रेनें जहां आंशिक रूप से रद्द रहेंगी. ये 8 ट्रेनें जयपुर जंक्शन के बजाय दूसरे नजदीकी स्टेशनों से संचालित होंगी. वहीं 6 ट्रेनों का विस्तार खातीपुरा तक किया जाएगा. इस दौरान जो ट्रेनें जयपुर जंक्शन पर टर्मिनेट होती थी या यहीं से ऑरिजिनेट होती थी, वे 6 ट्रेनें अब जयपुर जंक्शन के बजाय खातीपुरा स्टेशन पर ही टर्मिनेट और ऑरिजिनेट होंगी.

जयपुर जंक्शन पर निर्माण, 8 ट्रेनें आंशिक रद्द
14715 हिसार-जयपुर 1 मार्च से 30 अप्रैल तक खातीपुरा में टर्मिनेट होगी. 14734 जयपुर-बठिण्डा 2 मार्च से 1 मई तक खातीपुरा से बठिंडा जाएगी. 19721 जयपुर-बयाना 17 मार्च से 1 मई तक दुर्गापुरा से बयाना जाएगी. 19722 बयाना-जयपुर 17 मार्च से 1 मई तक दुर्गापुरा में टर्मिनेट होगी. 51973 मथुरा-जयपुर 2 मार्च से 1 मई तक खातीपुरा में टर्मिनेट होगी. 51974 जयपुर-मथुरा 2 मार्च से 1 मई तक खातीपुरा मथुरा जाएगी. 22933 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर 17 मार्च से 28 अप्रैल तक सांगानेर में टर्मिनेट होगी. 22934 जयपुर-बान्द्रा 18 मार्च से 29 अप्रैल तक सांगानेर से बांद्रा जाएगी. 

जयपुर जंक्शन पर पुनर्निर्माण कार्य अवधि के दौरान 8 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी. बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी. अजमेर-सोलापुर-अजमेर परिवर्तित मार्ग रतलाम-नीमच-चंदेरिया-अजमेर होकर संचालित होगी. रामेश्वरम-फिरोजपुर-रामेश्वरम ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी, जबकि श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी.

6 ट्रेनों का खातीपुरा स्टेशन तक विस्तार
22175 नागपुर-जयपुर 6 मार्च से 24 अप्रैल तक खातीपुरा में टर्मिनेट होगी. 22176 जयपुर-नागपुर 7 मार्च से 25 अप्रैल तक खातीपुरा से नागपुर जाएगी. 22977 जयपुर-जोधपुर 17 मार्च से 1 मई तक खातीपुरा से जोधपुर जाएगी. 22978 जोधपुर-जयपुर 16 मार्च से 30 अप्रैल तक खातीपुरा में टर्मिनेट होगी. 20951 ओखा-जयपुर 17 मार्च से 28 अप्रैल तक खातीपुरा में टर्मिनेट होगी. 20952 जयपुर-ओखा 18 मार्च से 29 अप्रैल तक खातीपुरा से ओखा जाएगी.

इन 22 ट्रेनों के अलावा इक्का-दुक्का ट्रेनों को रिशेड्यूल और रेगुलेट भी किया जाएगा. यदि किसी सम्बंधित दिनांक को कार्य बढ़ जाता है, तो उस अवधि में ट्रेनों को मार्ग में रोकने की कवायद की जाएगी. जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर, जोधपुर-दिल्ली, लालगढ़-प्रयागराज और पाेरबंदर-दिल्ली सराय इक्का-दुक्का दिनों में प्रभावित रहेंगी. हालांकि यात्रियों की इस परेशानी के बाद जयपुर जंक्शन पर जब पुनर्निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, तो यात्रियों को अत्याधुनिक, बेहतर और आरामदायक सुविधाएं मिल सकेगी.

रिपोर्टर- काशीराम चौधरी

ये भी पढ़ें- रेवेन्यू बोर्ड में RAS कोटे से 3 सदस्य नियुक्त, 9 पद अब भी खाली 

 

Trending news