Rajasthan Crime: जयपुर में सुसरालवालों ने कर दी बहू की हत्या! फिर सारे घर से हो गए फरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2613465

Rajasthan Crime: जयपुर में सुसरालवालों ने कर दी बहू की हत्या! फिर सारे घर से हो गए फरार

Rajasthan Crime: जयपुर में दहेज हत्या का मामला सामने आया. 6 जनवरी को दूसरी मंजिल की सीढ़िया से फिसल जाने की बात कहकर मुस्कान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

Rajasthan weather update

Rajasthan Crime: राजस्थान की राजधानी जयपुर में दहेज हत्या का मामला सामने आया. यह मामला श्याम नगर थाने में सुरेंद्र कुमार जैन ने दर्ज कराया. परिवादी की 26 वर्षीय पुत्री मुस्कान जैन की 12 जनवरी को मौत हुई. 

दरअसल, 6 जनवरी को दूसरी मंजिल की सीढ़िया से फिसल जाने की बात कहकर मुस्कान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान 12 जनवरी की रात मुस्कान ने दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार, 19 नवंबर 2022 को मुस्कान की प्रियांश शर्मा से शादी हुई थी. ये दोनों 11वीं कक्षा से एक-दूसरे को जानते थे. 

परिवादी ने दर्ज कराई FIR में बताया कि दहेज को लेकर मुस्कान के ससुराल वाले टार्चर करते थे. ससुराल वालों के टॉर्चर से परेशान होकर कई बार  मुस्कान ससुराल छोड़ मायके में रही. वहीं, 2 जून 2024 को मुस्कान को उसके ससुराल वाले मायके से ससुराल ले गए.

उसके बाद भी मुस्कान को टॉर्चर करने का काम जारी रहा. मुस्कान की मृत्यु के बाद 15 जनवरी को पिता ने साइबर एक्सपर्ट से मोबाइल का लॉक खुलवाया तब मोबाइल में मुस्कान के सुसाइड करने से पहले के कई वीडियो मिले. एक वीडियो में अपने पति प्रियांश के साथ मुस्कान नजर आ रही है.

वहीं, दूसरे वीडियो में रोते हुए अपना दर्द बयां कर रही है. मुस्कान का सारा इलाज भी अस्पताल में परिवादी ने ही करवाया. प्रियांश शर्मा, निर्मल शर्मा, नीतू शर्मा और दिशा के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ . मामला दर्ज होने के बाद घर से फरार सभी आरोपी चल रहे हैं. इस मामले की जांच एसीपी सोडाला योगेश चौधरी कर रहे हैं. फिलहाल हर एंगल से घटना को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है. साथ ही फरार ससुरालवालों की भी तलाश जारी है. 

Trending news