Sikar News: सीकर में बदमाशों का हमला, घर में घुसकर की तोड़फोड़ व लूट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2613577

Sikar News: सीकर में बदमाशों का हमला, घर में घुसकर की तोड़फोड़ व लूट

Sikar News: सीकर के दातारामगढ़ में बदमाशों ने रात में घर पर हमला कर तोड़फोड़ और लूटपाट की. परिवार ने डरकर खुद को छुपा लिया. बदमाश वाहन और खिड़कियां तोड़ने के बाद सामान लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश जारी है.

Dataramgarh, Sikar News

Rajasthan News: सीकर जिले के दातारामगढ़ इलाके के पलसाना कस्बे के महता का बास में बदमाशों ने देर रात लूटपाट और तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. सूचना मिलने पर रानोली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, रात करीब नौ बजे महता का बास निवासी और शारीरिक शिक्षक झाबर सिंह बिजारणिया के घर पर एक गाड़ी में सवार होकर बदमाश पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले गाड़ी की टक्कर मारकर घर के मुख्य दरवाजे को तोड़ दिया. इसके बाद लाठी-डंडों से लैस बदमाश घर के अंदर घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की.

बदमाशों ने मकान परिसर में खड़ी दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को तोड़ दिया. इसके बाद खिड़कियों और दरवाजों को नुकसान पहुंचाते हुए वे मकान के अंदर दाखिल हुए. इस दौरान परिवार के लोग डरकर पहली मंजिल पर बने कमरों में छुप गए. बदमाशों ने कमरों से कीमती सामान लूट लिया और शोर मचने पर मौके से फरार हो गए.

घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं. शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं इलाके में बढ़ती जा रही हैं, जिससे आमजन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन से मांग है कि सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए और बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए.

ये भी पढ़ें- Baran News: बजरी ठेकेदारों की मनमानी पर ट्रैक्टर चालकों का विरोध

Trending news