Rajasthan weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार 23 जनवरी को कई जिलों में हल्की बारिश के बाद राजस्थान में मौसम ने फिर करवट बदली है.
Trending Photos
Rajasthan weather Update: राजस्थान में आज यानी 23 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में कई जिलों में हल्की बारिश के बाद राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि राज्य भर में तापमान में गिरावट आएगी और 30 जनवरी तक शीतलहर जारी रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को जयपुर, अलवर और सीकर जैसे शहरों में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. हालांकि, गुरुवार सुबह दौसा और सवाई माधोपुर में हल्की बारिश दर्ज की गई.
वहीं, भरतपुर में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक रुक-रुक कर बारिश हुई, जिससे बासन गेट इलाके समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया. वहीं, नदबई, रूपवास, रुदावल और बयाना जैसे क्षेत्रों में भी बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई. पिछले कुछ दिनों में राजस्थान के कई शहरों में तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा दर्ज किया गया.
दिन का अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ 29.3 (सबसे ज़्यादा), डूंगरपुर 29.4, नागौर 27.3, जोधपुर 28.3, बीकानेर 26, अजमेर 25.6, जयपुर 24.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने कई जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर जिला शामिल हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, 24 जनवरी से मौसम साफ होने की उम्मीद है, लेकिन उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के तेज होने के कारण तापमान में गिरावट आने की संभावना है, जिससे सुबह और शाम का मौसम ठंडा हो जाएगा. वहीं, भरतपुर में बारिश के कारण काफी परेशानी हुई.
24 जनवरी से राजस्थान में आसमान साफ होने और तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. यह सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है, तेज उत्तरी हवाओं के असर से सुबह और शाम की ठंड फिर से लौटेगी.