Jodhpur News: BJP नेता बाबू सिंह राठौड़ के बेटे की हुई शादी, दहेज को लेकर कहीं ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2613696

Jodhpur News: BJP नेता बाबू सिंह राठौड़ के बेटे की हुई शादी, दहेज को लेकर कहीं ये बड़ी बात

Jodhpur News: विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने अपने पुत्र की बिना दहेज लिए शादी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम आम लोगों से जुड़े हुए हैं और लोग हमें फॉलो करते हैं. 

Jodhpur News

Jodhpur News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज जोधपुर भाजपा नेता बाबू सिंह राठौड़ के पुत्र की शादी में शिरकत करने के लिए पहुंची. 

वहीं, इस दौरान भाजपा नेता व विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने अपने पुत्र की बिना दहेज लिए शादी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम आम लोगों से जुड़े हुए हैं और लोग हमें फॉलो करते हैं इसलिए हम चाहते हैं कि सामाजिक समरसता बनी रहे और फिजूल की खर्ची नहीं हो. 

इसके लिए जब हमारे दादीसा का स्वर्गवास हुआ. उस समय भी नशा मुक्त रखा और सादा भोजन कराया और अब शादी बेटे की हुई है वह शादी में भी हमने दहेज लेने से हमने माना कर दिया. नशा मुक्ति को लेकर के भी हमने बंद रखा किसी तरह का नशा हमने शादी में हो. 

हमारे समाज में शराब प्रोरोसन वगैरा नहीं किया. हमारे समाज में टैबले लगाकर शराब परोसी जाती है लेकिन हमने वह भी नहीं किया और हमने नशा नहीं करने का संदेश दिया. इस और जो हमने दहेज नहीं लेकर के हमने विकास कोष बना हुआ है, उसमें 11 लाख रुपये भेंट कर दिए. हम यह चाहते हैं कि जो पैसा है हमने गरीब बच्चे और बच्चियों के लिए जरूरत है, वहां खर्च हो इसलिए हमने डोनेट किया है और मैं आम जनता से भी आवाहन करता हूं कि विवाह शादी में फिजूल खर्ची की करने के बजाय गरीब बच्चियों पर खर्च करें. ताकि गरीब बच्चियों पढ़े और आगे बढ़े और सामाजिक सरोकार होता रहे. 

वहीं, दहेज लॉबियों को क्या कहना चाहेंगे. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बालिका को खरीद कर लेकर जाते हैं. मैं ऐसे लोगों के खिलाफ हूं हमने तो बेटी समझ कर शादी करी है. मेरे घर लक्ष्मी आई है और हम बेटी की तरह ही उन्हें रखेंगे. हम तो यह मानते हैं कि हमारे घर बैटी आई है बहू नहीं. हम बेटी समझ कर उसको घर में रखेंगे क्योंकि 18 साल तक अपने घर पर रहकर वह अपना घर छोड़कर जब दूसरे घर में आती है, तो उसे लगा नहीं चाहिए कि मैं किसी अनजान घर में जा रही हूं. 

वहीं, कर्जा लेकर दिखावा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर हो या चाहे शादी हो कर्ज लेकर शादी या अन्य काम नहीं करें क्योंकि दिमाग पर दबाव रहता है और दिमाग काम नहीं करता है तो कुछ गलत काम भी हो जाता है. यहां तक की इंसान अपनी जान भी दे देता है तो मैं तो यही कहूंगा कि शादी-विवाह में कर्ज लेकर दिखावा नहीं करना चाहिए. 

वहीं, राजस्थान में मंत्रिमंडल फेर बदल के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो हमारा संगठन व पार्टी तय करती है, जो भी जिम्मेदारी पार्टी देता है वह हम उसे बखूबी निर्माण करते हैं. 

Trending news