Quiz: वो कौन सी चीज है, जो एक औरत अपने पति को कभी नहीं दे सकती है...?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1843837

Quiz: वो कौन सी चीज है, जो एक औरत अपने पति को कभी नहीं दे सकती है...?

Rajasthan News : जब भी जीके की बात आती है, लोग ठिठक से जाते हैं. ये ऐसा सब्जेक्ट है, जिसमें पूरी दुनिया समाई हुई है. इसकी कोई लिमिट नहीं. कौन छोटी बात प्रतिभागी के लिए बड़ा सवाल बन कर खड़ी हो जाए, पता नहीं. यहां हम आपको कुछ रोचक सवाल और उनके जवाब देने वाले हैं.

 

Quiz: वो कौन सी चीज है, जो एक औरत अपने पति को कभी नहीं दे सकती है...?

Quiz, GK Question: जीके में पूरी दुनिया समाई हुई है. इसका कोई दायरा नहीं है. इन दिनों इंटरनेट में क्विज और पजल साल्व करने वाले प्रश्नों की बाढ़ आई हुई है. लोग एक-दूसर से तरह-तरह के प्रश्न पूछ रहे हैं, और फिस उनके जबाव भी दे रहे हैं. लेकिन हम जो आपसे प्रश्न पूछने जा रहे हैं, वो आपके करियर में भी सहायक हो सकते हैं. तो चलिये बताइये, कि किस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को कम काटते हैं मच्छर?.

सवाल 1 - भारत की कौन सी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गई थी?
जवाब 1 - भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गई थी.

सवाल 2 - आखिर वह कौन सी चीज है जब वो डूबती है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता?
जवाब 2 - सूरज जब डूबता है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता.

यह भी पढ़ें...

इंडिया के इस गांव में आज भी कपड़े नहीं पहनतीं महिलाएं...!

सवाल 3 - किस फूल का वजन 10 किलो होता है?
जवाब 3 - रेफ्लेसिया के फूल का वजन 10 किलो तक होता है.

सवाल 4- ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ बोलने से ही टूट जाती है  ?
जवाब 4- खामोशी ही वो चीज है जो बोलने पर टूट जाती है.

सवाल 5- न मैं दिख सकती हूं, न मैं बिक सकती हूं और न ही मैं गिर सकती हूं, बताओ मैं कौन हूं?
जवाब 5- ऐसी एक ही चीज है और वो है हवा. जो न दिखती है न बिकती है और नही गिरती है.

सवाल 6-  एक औरत अपने पति को वह कौनसी चीज़ है जो कभी नहीं दे सकती है?
जवाब 6- कोई भी औरत अपने पति को अपना कुलनाम नहीं दे सकती.

सवाल 7- उस चीज का नाम बताओ, जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा नशीला कहा जाता है
जवाब 7- जानकार बताते हैं हेरोइन (Heroin) में सबसे ज्यादा नशा होता है. बताया जाता है कि इसे लेने के बाद दिमाग में डोपामाइन का स्तर 200 प्रतिशत तक पहुंच जाता है.

Trending news