पोकरण: 4 साल से अधूरा पड़ा है जीएसएस निर्माण कार्य, कर्मचारी परेशान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1406811

पोकरण: 4 साल से अधूरा पड़ा है जीएसएस निर्माण कार्य, कर्मचारी परेशान

Pokhran: चार साल से जीएसएस पर कार्मिकों के लिए रहने के लिए बनाए जा रहे भवनों का निर्माण कार्य अधूरा होने से यहां रह रहे कार्मिकों को भारी परेशानियां हो रही है.

अधूरा पड़ा है जीएसएस निर्माण कार्य

Pokhran: जैसलमेर के लाठी क्षेत्र के लोहटा गांव में बिजली नियमित रूप से देने के उद्देश्य से 24 जनवरी 2016 को जीएसएस स्थापित किया गया था. इस दौरान यहां पहले कार्मिकों के ठहराव के भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया, लेकिन कार्य शुरू करने के बाद बंद कर दिया गया. पिछले चार साल से जीएसएस पर कार्मिकों के लिए रहने के लिए बनाए जा रहे भवनों का निर्माण कार्य अधूरा होने से यहां रह रहे कार्मिकों को भारी परेशानियां हो रही है.

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लोहटा गांव में नलकूपों की संख्या को देखते हुए, यहां पर कुछ वर्ष पूर्व जीएसएस निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था. जीएसएस पर विद्युत तार, पोल समेत अन्य कार्य तो पूर्ण हो गय, लेकिन कार्मिकों के रहने के लिए भवन और चार दीवारी का मुख्य गेट नहीं होने के कारण कर्मचारियों को परेशानी हो रही है. चार दीवारी का मुख्य गेट नहीं होने से जंगली जानवर जीएसएस में घुस जाते हैं और ऐसे में हादसा हो सकता है.

आसमान तले राते गुजारने को मजबूर कार्मिक
गांव में डिस्कॉम की ओर से जीएसएस शुरु करके कार्मिकों को लगा दिया, लेकिन सुविधा नहीं होने के कारण परेशान होना पड़ रहा है. कार्मिकों ने बताया कि सर्दी हो या गर्मी की रातों को आसमान तले जीएसएस परिसर में गुजारना पड़ रहा है.

आवारा पशु बने परेशानी का सबब
जीएसएस परिसर के चार दीवारी का मुख्य गेट नहीं होने के कारण दिनभर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे हादसे के शिकार हो रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जीएसएस की चार दीवारी का मुख्य दरवाजा नहीं होने के कारण आवारा पालतू पशु विचरण करते हुए तारों तक पहुंच जाते है.

यह भी पढ़ें - वीडियो कॉल की आड़ में हो रही थी न्यूड रिकॉर्डिंग, चूरू में फोन पर अश्लील हरकत के लिए युवक पर बनाया दवाब

खुले में होने के कारण हो सकता है बड़ा हादसा
जीएसएस में खुले आसमान तले संचालित हो रहे जीएसएस के कारण कार्मिकों के अलावा दूसरे लोगों को भी करंट लगने का खतरा बना हुआ है. स्टेशन पर सुविधाओं की कमी के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिसमें जनहानि भी हो सकती है.

खबरें और भी हैं...

सीएम गहलोत के निर्देश पर दीपावली पर्व का आयोजन, बिजयनगर पालिका क्षेत्र में भव्य दीपदान कार्यक्रम

ऊंटों के अस्तित्व पर संकट, पुष्कर मेले के रद्द होने से MBC समाज में रोष, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

Rajasthan News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत क्यों बोले कि कोटा में ओम-शांति है

Trending news