Jalore: मीणा छात्र महासभा ने कि कांग्रेस पार्टी के नेता को बर्खास्त करने की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1413251

Jalore: मीणा छात्र महासभा ने कि कांग्रेस पार्टी के नेता को बर्खास्त करने की मांग

जालोर के आहोर में कांग्रेस पार्टी के नेता विरेन्द्र जोशी को बर्खास्त करने की हो रही है मांग.

होर्डिंग बना विरोध का कारण

Jalore: जालोर के आहोर में कांग्रेस पार्टी के नेता विरेन्द्र जोशी को बर्खास्त करने की हो रही है मांग. अखिल भारतीय मीणा छात्र महासभा जालोर द्वारा दिपावली की शुभकामनाएं के लिए लगे हौडिंग हटने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद मीणा समाज के लोग विरेन्द्र जोशी को कांग्रेस पार्टी से बर्खास्त करने की मांग कर रहें हैं.

अखिल भारतीय मीणा छात्र महासभा जोधपुर संभाग अध्यक्ष रूपाराम मीणा ने बताया कि दिपावली के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय मीणा छात्र महासभा जालोर द्वारा दीपावली की शुभकामनाएं के पहली बार होर्डिंग लगवाएं थे, जिसमें आहोर विधानसभा क्षेत्र में कुल 6 होर्डिंग लगवाएं थे. प्रिंट वाले की गलती से एक हौडिंग पर जिला आयोजना समिति के सदस्य विरेन्द्र जोशी द्वारा लगाए गए, बैनर के ऊपर लग गया.

जिसके बाद उन्होंने हमें फोन कर बताया तो हमने प्रिंट वाले से बात की प्रिंट वाले ने माना कि गलती हुई है तो, उनका होर्डिंग दूसरा लगवा दिया, लेकिन विरेन्द्र जोशी ने अखिल भारतीय मीणा छात्र महासभा जालोर द्वारा लगवाएं गए सभी कुल 5 होर्डिंग हटवा दिए, जिससे मीणा समाज के लोगों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची हैं. मीणा समाज की मांग है कि विरेन्द्र जोशी को कांग्रेस पार्टी से बर्खास्त किया जाए, जिससे आहोर विधानसभा क्षेत्र के 60 हजार मीणा समाज के मतदाताओं का कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास बना रहें. देश में कांग्रेस पार्टी को जोड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता भारत जोड़ों यात्रा निकाल रहें हैं. लेकिन जालोर में कांग्रेस पार्टी को तोड़ने के लिए यहां विरेन्द्र जोशी जैसे नेता कांग्रेस पार्टी को तोड़ने का मिशन चला रहें हैं.

जालोर मीणा समाज सहित जोधपुर संभाग के स्थानीय मीणा समाज में भारी रोष व्याप्त हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व स्थानीय नेताओं से अखिल भारतीय मीणा छात्र महासभा ने विरेन्द्र जोशी को कांग्रेस पार्टी से बर्खास्त किया जाने की मांग कर रहें हैं.

Reporter - Dungar Singh

खबरें और भी हैं...

Aaj ka Rashifal: धनु राशि वाले शादीशुदा जोड़ों में कोई तीसरा लेकर आएगा दरार, अलग आने की आ जाएगी नौबत

आज केवल 2 घंटे 14 मिनट तक रहेगा भाई दूज का शुभ मुहूर्त, जानें बहनें कब करें टीका

मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी में CM अशोक गहलोत की तस्वीरों ने दिए कई सवालों के जवाब

Trending news