प्रताप जयंती पर शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, वीर शिरोमणि को दी गई पुष्पांजलि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1205957

प्रताप जयंती पर शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, वीर शिरोमणि को दी गई पुष्पांजलि

इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में झालावाड़ शहर में भी एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया.

प्रताप जयंती पर शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, वीर शिरोमणि को दी गई पुष्पांजलि

Jhalawar:  वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर आज झालावाड़ शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में आयोजित शोभायात्रा में जिले भर से पहुंचे राजपूत समाज के युवक और हिंदूवादी संगठनों के सदस्य भी शामिल हुए. बाद में शोभायात्रा महाराणा प्रताप पार्क पहुंची जहां वीर शिरोमणि की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया.

पूरा प्रदेश साहस के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती मना रहा है. इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में झालावाड़ शहर में भी एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. यह शोभायात्रा ढोल नगाड़ों व केसरिया पताकाओ के साथ मामा भांजा चौराहे से शुरू होकर मंगलपुरा, गढ़ दरवाजा, बड़ा बाजार होकर गुजरी.

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता हुए कोरोना संक्रमित, सचिन पायलट ने कही ये बात

इस दौरान शहर के नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत भी किया. शोभायात्रा में महाराणा प्रताप की झांकी तथा व्यायामशाला के अखाड़ों ने भी प्रदर्शन किया. बाद में शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई महाराणा प्रताप पार्क पहुंची, जहां वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अश्व सवार प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी वीरता को नमन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे, तो वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा तथा डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा सहित भारी मात्रा में पुलिस बल भी शोभायात्रा के साथ तैनात रहा.

Report- MAHESH PARIHAR

 

Trending news