Jhalawar News:11 केवी करंट की चपेट में आए दंपत्ति की मौत,2 मासूमों के सिर से उठा माता-पिता का साया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2246547

Jhalawar News:11 केवी करंट की चपेट में आए दंपत्ति की मौत,2 मासूमों के सिर से उठा माता-पिता का साया

Jhalawar News:राजस्थान के झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र के बट्टूखेड़ा गांव में देर रात ट्रैक्टर से खाद खाली करने के दौरान ट्रैक्टर का हिस्सा ऊपर से निकल रही 11 केवी हाइटेंशन विद्युत लाइन को छू गया.

jhalawar News

Jhalawar News:राजस्थान के झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र के बट्टूखेड़ा गांव में देर रात ट्रैक्टर से खाद खाली करने के दौरान ट्रैक्टर का हिस्सा ऊपर से निकल रही 11 केवी हाइटेंशन विद्युत लाइन को छू गया.

जिससे ट्रैक्टर में सवार दंपत्ति दुलीचंद लोधा और मांगीबाई की करंट से झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई.मृतक दंपत्ति के 13 वर्ष की बेटी और 9 वर्ष का बेटा है.ऐसे में दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों के सिर से माता पिता का साया उठ गया है.

उधर घटना की सूचना मिलते ही जावर थाना पुलिस देर रात को ही मौके पर पहुंची और मृतक दंपत्ति के शवो को मनोहरथाना अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया, जहां आज सुबह पोस्टमार्टम होगा.

उधर घटना से नाराज ग्रामीणों ने हादसे का जिम्मेदार विद्युत विभाग को बताते हुए मनोहरथाना-हरनावदा मार्ग पर मोतीपुरा तिराहे पर मृतकों के आश्रितों के साथ जाम लगा दिया.ग्रामीणों द्वारा हादसे में अनाथ हुए 2 बच्चों और आश्रितों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की गई.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बट्टूखेड़ा गांव में झूलते विद्युत तारो को लेकर बिजली विभाग को कई मर्तबा शिकायत की गई, लेकिन विद्युतकर्मियों ने ध्यान नहीं दिया.ऐसे में विभाग की लापरवाही से पति-पत्नी की जान चली गई.ग्रामीणों ने लापरवाह विद्युत अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग की है.

इधर जाम के चलते मोतीपुरा तिराहे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है.सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा ग्रामीणों की समझाइश की जा रही है, लेकिन ग्रामीण जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े है.

यह भी पढ़ें:Dungarpur News: पेड़ से लटका मिला 14 साल की मासूम का शव, भाई ने मौत पर जताया संदेह

यह भी पढ़ें:'नतीजे आने तक अपना दिल बहला लें गहलोत उसके बाद...', सीपी जोशी ने इस तरह कसा तंज

Trending news