Rajasthan: राजस्थान में पीर दरगाह में छींटों की रस्म के दौरान भगदड़, सैंकड़ों की भीड़ में दबकर महिला की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2620174

Rajasthan: राजस्थान में पीर दरगाह में छींटों की रस्म के दौरान भगदड़, सैंकड़ों की भीड़ में दबकर महिला की दर्दनाक मौत

Narhar News: नरहड़ की शक्करबार पीर दरगाह राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित एक प्रमुख सूफी दरगाह है. यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों की गहरी आस्था है, और वे यहां एक साथ आते हैं और अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं. हर साल, यहां तीन दिवसीय सालाना उर्स आयोजित किया जाता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं और दरगाह की बारीकियों को निहारते हैं. यह आयोजन धार्मिक सद्भावना और एकता का प्रतीक है.
 

Rajasthan: राजस्थान में पीर दरगाह में छींटों की रस्म के दौरान भगदड़, सैंकड़ों की भीड़ में दबकर महिला की दर्दनाक मौत
Shakkarbar Peer Dargah: झुंझुनू के नरहड़ की शक्करबार पीर दरगाह में आयोजित तीन दिवसीय सालाना उर्स के दौरान एक दुखद हादसा हुआ. कुल के छींटों की रस्म के दौरान भीड़ के बीच धक्का लगने से दो महिला जायरीन नीचे गिर गईं. इस हादसे में हिसार की एक महिला जायरीन की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला जायरीन के पैर में फ्रैक्चर हो गया. यह घटना उर्स के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में सुरक्षा की कमी को उजागर करती है.

 

 
उर्स के दूसरे दिन एक दुखद घटना घटी, जब मुख्य दरवाजे के पास चौक में कुल के छींटे लेने की रस्म के दौरान जायरीनों की भीड़ में दो महिला जायरीन धक्का लगने से नीचे गिर गईं. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और प्राथमिक उपचार के लिए उर्स के मेडिकल कैंप में ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर दोनों को चिड़ावा उप जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां एक महिला की मौत हो गई.

fallback

 
चिड़ावा उप जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने हिसार की महिला जायरीन रेखा को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरी महिला जायरीन नानी देवी का इलाज जारी है. मृतका के परिजन इंद्र सिंह ने बताया कि कुल के छींटे की रस्म के दौरान शाम को भीड़ बहुत ज्यादा थी, जहां करीब 1500 से अधिक लोग मौजूद थे. इसी भीड़ में धक्का लगने से दोनों महिलाएं गिर गईं. प्रशासन द्वारा संचालित चिकित्सा कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां रेखा की मौत हो गई और नानी देवी का इलाज चल रहा है.

 

 
नरहड़ की शक्करबार पीर दरगाह राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित एक प्रमुख सूफी दरगाह है, जो हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. यह दरगाह हजरत शक्करबार पीर बाबा की मजार के रूप में प्रसिद्ध है और चमत्कारी मानी जाती है. हर साल यहां तीन दिवसीय सालाना उर्स आयोजित होता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं और अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं. यह आयोजन धार्मिक सद्भावना और एकता का प्रतीक है.

 

 
दरगाह में आने वाले लोगों की गहरी आस्था और श्रद्धा देखने को मिलती है. वे यहां कुल की रस्म निभाते हैं और चादर चढ़ाकर अपनी मन्नतें मांगते हैं. यह धार्मिक सौहार्द्र और एकता का प्रतीक है, जहां लोग अपनी मुरादें पूरी होने की आस लेकर श्रद्धा के साथ आते हैं. यहां का माहौल पूरी तरह से शांत और आध्यात्मिक होता है, जो लोगों को अपनी आत्मा को शांति और सुकून प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- Alwar News: अलवर में बदमाशों का आतंक, ट्रक बॉडी बनाने वाले युवक को मारी गोली, हालत गंभीर  

ये भी पढ़ें-  Rajasthan Weather Update; गरज-चमक के साथ राजस्थान में आतंक मचाएगी बारिश,  शीतलहर आज शाम से बरपाएगी कहर, पढ़ें वेदर अपडेट 

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news