तपती गर्मी से लोगों को मिली राहत, यहां झमाझम बरसे मेघ, पेड़ भी हुए धराशाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1213959

तपती गर्मी से लोगों को मिली राहत, यहां झमाझम बरसे मेघ, पेड़ भी हुए धराशाई

झुंझुनूं जिले में आज शाम को अचानक तेज गर्मी के बाद काले बादल आए और बारिश हुई. हालांकि कहीं कहीं पर झमाझम बारिश हुई तो कहीं पर सिर्फ बूंदाबांदी हुई है. वहीं कई इलाके ऐसे भी है जहां पर लोगों को राहत नहीं मिली. कई इलाकों में सिर्फ धूलभरी आंधी ही चली.

तपती गर्मी से लोगों को मिली राहत, यहां झमाझम बरसे मेघ, पेड़ भी हुए धराशाई

Jhunjhunu: झुंझुनूं जिले में आज शाम को अचानक तेज गर्मी के बाद काले बादल आए और बारिश हुई. हालांकि कहीं कहीं पर झमाझम बारिश हुई तो कहीं पर सिर्फ बूंदाबांदी हुई है. वहीं कई इलाके ऐसे भी है जहां पर लोगों को राहत नहीं मिली.

कई इलाकों में सिर्फ धूलभरी आंधी ही चली. जानकारी के मुताबिक कालीपहाड़ी, जयपहाड़ी, बगड़ आदि जगहों पर अच्छी बारिश हुई. समसपुर के पास के इलाकों में बारिश के साथ आए तूफान से छोटे पेड़ भी धराशाई हुए और उड़कर सड़कों पर आ गए.

यह भी पढे़ं- कोटपुतली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध विस्फोटक सामग्री का ट्रक जब्त

बीती रात अधिकतर जिलों में बढ़ा रात का तापमान

-अजमेर 29.1 डिग्री, भीलवाड़ा 30.3 डिग्री, वनस्थली 29.1 डिग्री
-अलवर 30.9 डिग्री, जयपुर 32.8 डिग्री, पिलानी 28.7 डिग्री
-सीकर 30 डिग्री, कोटा 32.8 डिग्री, बूंदी 31.4 डिग्री
-चित्तौड़गढ़ 30.2 डिग्री, डबोक 28.4 डिग्री, बाड़मेर 27.2 डिग्री
-जैसलमेर 25.3 डिग्री, जोधपुर 28 डिग्री, फलोदी 29 डिग्री
-बीकानेर 29.1 डिग्री, चूरू 29.5 डिग्री, श्रीगंगानगर 31.8 डिग्री
-धौलपुर 31.4 डिग्री, नागौर 30.3 डिग्री, डूंगरपुर 28.2 डिग्री
-जालोर 27.7 डिग्री, सिरोही 21.8 डिग्री, करौली 29.5 डिग्री

जिन इलाकों में अच्छी बारिश हुई वहां पर मौसम भी खुशनुमा हो गया लेकिन बूंदाबांदी वाले इलाकों में उमस हो गई बहरहाल, लोगों को अच्छी बारिश की उम्मीद है.

प्रदेश में प्रचंड गर्मी और उमस का सितम जारी

-दिन के साथ ही रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज
-बीती रात अधिकतर जिलों में बढ़ा रात का तापमान
-करीब 1 से 2 डिग्री तक रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
-अलवर ग्रामीण में बीती रात 35 डिग्री दर्ज किया गया रात का पारा
-जयपुर, कोटा में 32.8 डिग्री दर्ज किया गया बीती रात का पारा
-करीब सभी जिलों में रात का पारा 28 डिग्री के पार दर्ज

Report- Sandeep Kedia

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news