Jodhpur News: वक्फ बोर्ड के कानून में हुए बदलाव को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2645999

Jodhpur News: वक्फ बोर्ड के कानून में हुए बदलाव को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिया बड़ा बयान

Jodhpur News: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जोधपुर पहुंचे. अपने निवास पर आमजन और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

Jodhpur News: वक्फ बोर्ड के कानून में हुए बदलाव को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिया बड़ा बयान

Jodhpur News: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जोधपुर पहुंचे. अपने निवास पर आमजन और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए वक्फ बोर्ड के कानून में बदलाव को लेकर संसद मे हो रहे विरोध पर कहा की विरोध वह लोग कर रहे है., जिन्होंने अपने मजहब और समाज की संपत्ति को हड़प कर अपनी व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए उपयोग किया है.

इसके अतिरिक्त कोई भी विरोध नहीं कर रहा है. विरोध करके वह समाज के ताने बाने को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. जॉइन पार्लियामेंट कमेटी ने रिपोर्ट दी है और पूरे रिपोर्ट में पास होने की विषय आएगा और जब वहां पर सभी को अपनी बात कहने का अधिकार होगा .

वही महाकुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन महाकुंभ में नया रिकॉर्ड बन रहा है. अब तक जितने भी लोगों की आवक हुई है. वह 50 करोड़ लोगों की हुई है,जहां पर संगम में पहुंचकर डुबकी लगाई है. यह अपने आप में विश्व में नया कीर्तिमान है. मैं जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं जिस बेहतर तरीके से कुंभ का आयोजन किया गया है महाकुम्भ की व्यवस्थाओं को लेकर आने वाले समय मे एक केस स्टडी के रूप मे अध्ययन किया जाएगा.

वहीं किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग मामले को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि गहलोत साहब को तो फोन टैपिंग के मामले में चर्चा करने का मोरल अधिकार में नहीं है. क्योंकि उनके जमाने में जितने फोन टैपिंग हुए उतने किसी भी समय में नहीं हुए. उनके व्यक्तिगत ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने दिल्ली के न्यायालय में शपथ पूर्वक बयान रजिस्टर्ड करवाया है और कहा कि फोन टैपिंग हुई है उन्होंने न्यायालय में कहा था कि उन्होंने फोन टैपिंग इललीगली तरीके से करने के बाद मुझे मीडिया में देने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें- IIFA 2025: अभद्र भाषा के चलते लोगों का गुस्सा झेल रही अपूर्वा मखीजा राजस्थान का करेंगी प्रमोशन, विरोध हुआ शुरू

जिन्होंने इस तरह के पाप किए हैं वह दूसरे के तरफ दृष्टि उठाकर देखें उनका कोई अधिकार नहीं है. महाकुंभ में सवाल उठाने वाले कांग्रेस के कई लोगों ने भी कुंभ में डुबकी लगाई. यह सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह फितरत रही है. केवल इस तरह की प्रतिक्रिया करना और बाद में उसे नकार जाना मैंने पहले भी कहा था कि मैं आपको स्मरण करता हूं. कोविड के समय में वैक्सीन बनी थी, यही कांग्रेसी थे जिन्होंने कह रहे थे की वैक्सीन भारतीय जनता पार्टी की वैक्सीन है और अंधेरी रात में जाकर के फिर सबने वैक्सीन लगाई है.

आप कांग्रेसियों के किसी भी ट्विटर हैंडल पर जाकर देख लीजिए, कहीं पर भी वैक्सीन लगाते हुए का फोटो आपको नहीं मिलेगा क्योंकि इन्होंने पाप किया है और फिर अंधेरी रात में जाकर वैक्सीन लगवाई है. क्योंकि जीवन का खतरा तो था, लेकिन राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूर्ति करने के लिए इस तरह के बयान दिए जाते हैं.

Trending news