Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ जिले में मादक पदार्थों की तस्करी में तीन प्रकरणों व पुलिस पर फायर करने के चार मामलों में फरार ईनामी बदमाश उदयलाल गुर्जर को सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस व डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मादक पदार्थों की तस्करी में तीन प्रकरणों व पुलिस पर फायर करने के चार मामलों में फरार सहित 10 आपराधिक मामलों में लिप्त वांछित अपराधी 30 हजार रुपये के ईनामी बदमाश उदयलाल गुर्जर को सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस व डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक का रहने वाला युवक नहीं जा पाया महाकुंभ, जयपुर मेट्रो के आगे कर डाला कांड
आरोपी उदयलाल गुर्जर के खिलाफ 10 आपराधिक मामले दर्ज होकर सात मामलों में वांछित चल रहा था. जिला स्तर के टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आईजी रेंज उदयपुर ने 30 हजार रुपये के ईनाम की राशि जारी की थी. मारवाड़ के तस्करों से संपर्क में रहकर पिछले काफी समय से मादक पदार्थों की तस्करी करता आ रहा था.
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के बिजयपुर थाना सहित कोतवाली निम्बाहेड़ा, कनेरा, मंगलवाड़ व बस्सी में मादक पदार्थों की तस्करी में तीन मामलों, पुलिस पर फायर कर फरार होने के चार मामलों सहित कुल 10 आपराधिक मामलों में लिप्त उदयलाल गुर्जर अपैरेल 2022 में तस्करी के दौरान पुलिस पर फायर कर फरार हुआ था.
उसके बाद 6 प्रकरणों में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी, जानलेवा हमला, अवैध आर्म्स व धमकी देने के प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें सभी में वांछित था. कनेरा, मंगलवाड़ व बिजयपुर थाने के तीन प्रकरणों में भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा, अफीम व वाहन की जब्ती के मामले में भी वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 25 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की हुई थी.
जिसे महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज ने बढ़ाकर 30 हजार रुपये किया था. आरोपी को जिला स्तर के टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में चयनित किया हुआ था. आरोपी उदयलाल के खिलाफ जिले के बिजयपुर थाना सहित कोतवाली निम्बाहेड़ा, कनेरा, मंगलवाड़, बस्सी व कोतवाली चित्तौड़गढ़ में आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी उदयलाल गुर्जर मारवाड़ के तस्करों के संपर्क में रहकर कई समय से उन्हें मादक पदार्थ उपलब्ध करवा रहा था.
वांछित आरोपी उदयलाल गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन मे SHO सदर चित्तौड़गढ़ निरंजन प्रताप पु.नि., डीएसटी प्रभारी मुंशी मोहम्मद उप निरीक्षक व सदर थाने के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कानि. डूंगर सिंह, पृथ्वीपाल, बलवंत सिंह, विनीत कुमार, संजय कुमार एवं डीएसटी टीम के कांस्टेबल सुरेंद्र पाल, विक्रम, दीपक व विजय की विशेष भूमिका रही.
साइबर सेल के हेड कांस्टेबल राजकुमार द्वारा वांछित अपराधी बिजयपुर थाने के पेमाखेड़ा निवासी उदयलाल पुत्र रतनलाल गुर्जर को बिजयपुर थाने के एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया. आरोपी उदयलाल गुर्जर को गिरफ्तार करने में डीएसटी के कांस्टेबल सुरेन्द्र पाल की विशेष भूमिका रही.