Rajasthan: दफ्तर में लेट हाजिरी लगाने और बिना बताए गायब होने वाले कर्मचारियों की अब आएगी शामत, सरकार तबियत से कसेगी नकेल...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2645743

Rajasthan: दफ्तर में लेट हाजिरी लगाने और बिना बताए गायब होने वाले कर्मचारियों की अब आएगी शामत, सरकार तबियत से कसेगी नकेल...

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने स्पष्ट किया है कि जो कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाएंगे, उनके खिलाफ नियमों के अनुसार सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. यह कदम कर्मचारियों की अनुपस्थिति को रोकने और कार्यस्थल पर अनुशासन बनाए रखने के लिए उठाया गया है.

 

Rajasthan: दफ्तर में लेट हाजिरी लगाने और बिना बताए गायब होने वाले कर्मचारियों की अब आएगी शामत, सरकार तबियत से कसेगी नकेल...

Rajasthan Government: राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मियों के लिए सख्त नियम लागू करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि देर से आने या बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने जोर दिया है कि समय पर जनता को सेवाएं उपलब्ध कराना आवश्यक है, और इसलिए अधिकारियों को तय समय पर अपनी सीट पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है.

 

 

मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों से कहा है कि वे आम जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान करें और सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करें. उन्होंने कहा कि कर्मचारी लोगों को योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और अन्य आवश्यक विवरण स्पष्ट रूप से बताएं, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो और वे आसानी से सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकें.

प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग ने फीडबैक लेने के लिए टीमें तैनात की हैं ताकि सरकारी कार्यालयों में सुधार किया जा सके. प्रशासनिक सचिव उर्मिला राजोरिया ने बताया कि विभागीय टीम ने हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई कमियां पाई गईं. इस टीम का नेतृत्व उप प्रशासनिक सचिव महेंद्र पारेवा ने किया.

हाल ही में हुए निरीक्षण में पता चला कि 21.42% राजपत्रित अधिकारी और 13.45% गैर-राजपत्रित कर्मचारी अनुपस्थित थे. इसके बाद सरकार ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है, जिसमें कहा गया है कि अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ नियमों के तहत सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें

Rajasthan Panchayati Raj:पंचायत उपचुनाव के लिए शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग, मतदान के तुरंत बाद काउंटिंग

Rajasthan Teacher Dress Code: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में ड्रेस कॉड लागू करने की तैयारी तेज, वसुंधरा राजे के राज में निराशा लगी थी हाथ...

Rajasthan Politics: क्यों बैकफुट नजर आए किरोड़ी लाल मीणा? सोशल मीडिया पोस्ट बनी चर्चा का विषय, लोग कर रहे ऐसी-ऐसी कमेंट...

Urdu Subject: राजस्थान सरकार ने उर्दू सब्जेक्ट पर लगाया पूर्ण विराम, इस जिले में क्लास हुई बंद, कांग्रेस ने उठाया सवाल...

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news