Rajasthan panchayat elections: पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 31 जिलों में मतदान किया जाएगा. जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच और वार्ड पंच के पदों के लिए मतदान होगा.
Trending Photos
Rajasthan Panchayat By-Elections: पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 31 जिलों में मतदान किया जाएगा. जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच और वार्ड पंच के पदों के लिए मतदान होगा. जिला परिषद सदस्य के 4 रिक्त पदों, 18 पंचायत समिति सदस्यों के रिक्त पदों, सरपंच के 20 पदों और वार्ड पंच के 143 पदों के लिए उपचुनाव होंगे. संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया.
सरदारशहर में पंचायत समिति सदस्य ब्लॉक आठ के सदस्य के लिए आज शुक्रवार को उपचुनाव के लिए हो रहा है. मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. प्रशासन ने उपचुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं और मतदान दलों को केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है. यह उपचुनाव ब्लॉक सदस्य सोहनलाल जाखड़ के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है.
राजकीय एसबीडी कॉलेज में तहसीलदार रतनलाल मीणा और नायब तहसीलदार प्रहलाद राय पारीक की देखरेख में मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें उनके कार्यस्थलों के लिए रवाना किया गया. कुल 12 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 8549 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में से 5541 पुरुष और 4008 महिलाएं हैं. सुरक्षा के लिहाज से प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार कर्मचारी और चार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
चूरू जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए मतदान आज होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने इसके लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. सरदारशहर पंचायत समिति के ब्लॉक 8 के सदस्य, राजगढ़ पंचायत समिति की ददरेवा पंचायत और चूरू पंचायत समिति की भामासी पंचायत के सरपंच के लिए आज मतदान होगा. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.
अजमेर में पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा. मतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक चलेगा. ग्राम पंचायत कादेडा और मौलकिया में सरपंच के लिए उपचुनाव होगा, जबकि स्यार में वार्ड संख्या 8 के लिए पंच और उपसरपंच पद के लिए उपचुनाव होगा. इसके अलावा, सदापुर में वार्ड संख्या 7 के पंच पद के लिए उपचुनाव होगा. मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से जारी है.
जोधपुर में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होगी. ओसिया सर्कल के सामराउ में वार्ड पंच के चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 से शाम 5:00 बजे तक होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में यह उपचुनाव आयोजित किया जा रहा है. संबंधित क्षेत्र में अवकाश भी घोषित किया गया है, ताकि मतदाता शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. मतदान प्रक्रिया जारी है और मतगणना के बाद परिणाम घोषित होंगे.
रियाबड़ी के भंवाल ग्राम पंचायत में आज उपचुनाव हो रहे हैं. इस उपचुनाव के लिए भंवाल के राजकीय विद्यालय में 11 वार्डों के लिए 6 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. आज 4096 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें से 2064 पुरुष मतदाता और 2032 महिला मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: क्यों बैकफुट नजर आए किरोड़ी लाल मीणा? सोशल मीडिया पोस्ट बनी चर्चा का विषय, लोग कर रहे ऐसी-ऐसी कमेंट...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!