Rajasthan Politics: क्यों बैकफुट नजर आए किरोड़ी लाल मीणा? सोशल मीडिया पोस्ट बनी चर्चा का विषय, लोग कर रहे ऐसी-ऐसी कमेंट...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2645475

Rajasthan Politics: क्यों बैकफुट नजर आए किरोड़ी लाल मीणा? सोशल मीडिया पोस्ट बनी चर्चा का विषय, लोग कर रहे ऐसी-ऐसी कमेंट...

Rajasthan Politics: राजस्थान के राजनीतिक परिदृश्य में एक नए मोड़ की खबर है. किरोड़ी लाल मीणा, जिन्हें जन आंदोलनों के लिए जाना जाता है, ने सोशल मीडिया पर एक भावुक अपील की है. उनके इस अपील को कई तरीकों से समझा जा रहा है, जिससे राजस्थान की राजनीति में एक नए दौर की शुरुआत हो सकती है.

 

Kirodi Lal Meena

Kirodi Lal Meena Appeal: राजस्थान की राजनीति में किरोड़ी लाल मीणा अब बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सरकार पर फोन टैंपिंग का आरोप लगाया था, जिसके बाद भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया था. मीणा ने इस नोटिस का जवाब पार्टी अध्यक्ष को दे दिया है, लेकिन उनके जवाब की विस्तृत जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है. हालांकि, नोटिस का जवाब देने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि उनसे गलती हुई थी और उन्हें फोन टैंपिंग का इनपुट मिला था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी उनके जवाब पर क्या फैसला लेती है.

 

 

 

 

 

 

किरोड़ी लाल मीणा ने एक अपील जारी की है, जिसमें उन्होंने नरेश मीणा की रिहाई की मांग पर विधानसभा घेराव मामले में उनका फोटो-वीडियो का उपयोग नहीं करने की अपील की है. यह अपील किरोड़ी लाल मीणा के राजनीतिक रुख में एक बड़ा बदलाव दिखाती है, जिससे यह लग रहा है कि उन्होंने शायद अपने हथियार डाल दिए हैं. लोग इस अपील को अलग-अलग तरीकों से ले रहे हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.

राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने नरेश मीणा के समर्थकों से विधानसभा घेराव को लेकर एक महत्वपूर्ण अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने तीन बार समरावता का दौरा किया था और जेल में आंदोलनकारियों से भी मुलाकात की थी. लेकिन अब, जब वह सरकार का हिस्सा हैं, तो आगामी विधानसभा घेराव से उनका कोई संबंध नहीं है.

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आंदोलनकारियों से अपील की है कि वे उनके फोटो, पुराने वीडियो और बैनर-पोस्टरों में उनकी छवि का उपयोग न करें. उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा किया गया तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यह अपील उनके द्वारा की गई है, जो कि राजस्थान के एक प्रमुख राजनेता और पेशे से चिकित्सक हैं.

 

fallback

 

एक यूजर ने माखनलाल मीणा को संबोधित करते हुए लिखा है कि वे पार्टी की भक्ति में इतने लीन न हों. उन्होंने कहा कि कल-परसों तक वे यह कह रहे थे कि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही, लेकिन अब एक नोटिस के बाद वे डर गए हैं. यूजर का मानना है कि जब उनकी अपनी पार्टी की सरकार उनकी बात नहीं सुन रही, तो उन्हें पार्टी के नियमों को ताक पर रख देना चाहिए और समाज के साथ रहना चाहिए. यूजर ने यह भी कहा है कि समाज ने हमेशा उनकी राजनीति में साथ दिया है और आगे भी देता रहेगा.
 

ये भी पढ़ें- Chittorgarh News: राजस्थान में मंदिर से 58 किलो अफीम ज़ब्त, RTI कार्यकर्ता की शिकायत पर हुई कार्रवाई

इस यूजर ने आगे लिखा है कि जो व्यक्ति अपने बलबूते पर खड़ा नहीं हो सकता, वही पार्टी के पीछे घूमता है. आप तो एक मजबूत नेता हैं, जिनका अपना जनाधार है और जिन्हें समाज का समर्थन हासिल है. राजस्थान के एक युवा नेता के समर्थक भी आपके समर्थक हैं. इसलिए, आप इस तरह अपना मनोबल मत गिराओ और पार्टी के चक्कर में न पड़ें. जो लोग आपकी राजनीतिक विचारधारा से अलग हैं, वे भी संकट के समय में आपके साथ खड़े होंगे.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news