IIFA 2025: हाल में ही अपने भद्दे कमेंट को लेकर मुश्किल में फंसी अपूर्वा मखीजा राजस्थान का प्रमोट करती दिखने वाली हैं. वह अली फजल के साथ नजर आने वाली हैं. हालांकि शूटिंग से पहले ही अपूर्वा के राजस्थान में एंट्री को लेकर हंगामा शुरू हो गया है.
Trending Photos
IIFA 2025: इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) शो में अभद्र भाषा बोलने और गंदी टिप्पणियां देने के बाद सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा लगातार ट्रोल हो रहीं हैं. वहीं अब वह 20 फरवरी को उदयपुर में राजस्थान का प्रमोशन करती दिखने वाली हैं. आईफा शो के लिए उनका सिटी पैलेस, अमराई घाट, पिछोला झील में प्रोमो वीडियो शूट होना है, जिसे आयोजकों ने विवाद के बाद भी कैंसिल नहीं किया है.
राजस्थान के कोटा में बीती शाम सीएलजी मेंबर्स और एडवोकेट्स की तरफ से नयापुरा थाने में अपूर्वा मखीजा के खिलाफ एफआईआर की गई. शिकायत में कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता परोसने का आरोप अपूर्वा पर लगाया गया है. वकीलों का कहना है कि इसका समाज पर गलत असर पड़ेगा. एडवोकेट्स को उम्मीद थी कि FIR के बाद आईफा के आयोजक अपूर्वा का नाम हटा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब सभी लोग जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
वकीलों ने कहा कि दुनियाभर में राजस्थान को उसकी संस्कृति, सभ्यता और महिलाओं के सम्मान के लिए जाना जाता है. लेकिन अपूर्वा ने महिलाओं पर ही गंदे कमेंट किए हैं. मखीजा को राजस्थान की धरती पर हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस पूरे मामले में प्रदेश के अन्य एडवोकेट्स समाजसेवी लोगों से संपर्क साध रहे हैं.
कोटा के एडवोकेट्स रितेश नागर ने इस पूरे मामले में केंद्र व राजस्थान सरकार से मांग करते हुए कहा है कि, जो समाज में अश्लीलता अभद्रता और संस्कृति को खराब करने वाले कार्यक्रम यूट्यूब और अन्य प्लेटफार्म पर परोस रहे हैं, उनकी मॉनिटरिंग के लिए एक बोर्ड बनाया जाए. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.