Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई में पकड़ाया नशे का सौदागर, 23 लाख का डोडाचूरा जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2645963

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई में पकड़ाया नशे का सौदागर, 23 लाख का डोडाचूरा जब्त

Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 151 किलो 480 ग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद कर आरोपी श्यामलाल को गिरफ्तार किया. कार भी जब्त कर ली गई. पुलिस अब तस्करी के नेटवर्क की जांच में जुटी है. इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है.

Chittorgarh News

Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. थाना जलोदा जागीर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 151 किलो 480 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 23 लाख रुपए आंकी गई है. इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तस्करी में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है.

पुलिस नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया तस्कर
जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर थानाधिकारी जलोदा जागीर मांगीलाल के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस टीम नाकाबंदी कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध कार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने हड़बड़ाहट में कार घुमा ली और भागने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर कार को रोका और चालक से पूछताछ की. जब पुलिस ने चालक से नाम पूछा तो उसने अपना नाम श्यामलाल, निवासी चित्तौड़गढ़ बताया. पुलिस को उसके व्यवहार पर संदेह हुआ, जिसके बाद कार की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार से 9 प्लास्टिक के कट्टों में भारी मात्रा में डोडाचूरा बरामद हुआ.

तस्करी पर कसेगा शिकंजा
थानाधिकारी ने तुरंत पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी, जिसके निर्देश पर मादक पदार्थ और कार को जब्त कर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि डोडाचूरा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था. इस कार्रवाई से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- अन्नदाता की उम्मीदें! कृषि परियोजनाओं में बढ़ेगी सब्सिडी, किसानों को मिलेगा बंपर लाभ
Reported By- हितेष उपाध्याय

Trending news