Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे कई जिलों में बादल छाने के साथ आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फाल्गुन महीने की शुरूआत होते ही सर्द हवाएं चलने लगी हैं. वहीं, उत्तरी सर्द हवा के प्रभाव से बीती रात फिर तापमान लुढ़का. साथ ही कई जिलों का न्यूनतम तापमान सामान्य से भी कम रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले एक दो दिन अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होने वाली है. साथ ही इस हफ्ते के आखिर में राज्य के उत्तरी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की आशंका है.
मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले 48 घंटे में राज्य के अधिकतर जिलों में दिन के तापमान में एक दो डिग्री तक गिरावट आने की आशंका है. वहीं, इसके बाद तापमना बढ़ सकता है.
राज्य में आने वाले दिनों में 15 से 17 फरवरी के आस-पास एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसके असर से कई जिलों में बादल छाए सकते हैं. साथ ही 16 फरवरी को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
राज्य के 17 शहरों में बीती रात पारा औसत से कम दर्ज हुआ. सीकर जिले का फतेहपुर माउंट आबू से भी अधिक सर्द रहा. प्रदेश में लगातार न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर से उठ रहीं हवाओं की वजह से कई प्रदेशों में तेज हवाएं चल रही हैं. आने वाले दिनों में पारे में बढ़ोतरी हो सकती है. जोधपुर, बाड़मेर, अलवर, नागौर, बीकानेर, उदयपुर, सीकर और फतेहपुर में अधिकतम तापमान 3-4 डिग्री बढ़ने की संभावना है.
16 से 19 फरवरी तक ऐसा रहेगा मौसम
इसके अलावा 16 से 19 फरवरी के बीच जयपुर के साथ राज्य के कई जिलों में बादल गरज सकते हैं. साथ ही बारिश होने की संभावना है. बीती दिन गुरुवार सुबह मौसम शुष्क रहा और कुछ इलाकों में बादल छाए रहे.