जोधपुर जिले के पीपाड़ सिटी थाना के अंतर्गत आरोपियों के जरिए एक व्यक्ति सड़क पर चलते हुए बोलेरो गाड़ी के जरिए रास्ता रोककर उसके नाक एवं कान काटने की घटना सामने आई है. मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
Trending Photos
Bilara: जोधपुर जिले के पीपाड़ सिटी थाना के अंतर्गत आरोपियों के जरिए एक व्यक्ति सड़क पर चलते हुए बोलेरो गाड़ी के जरिए रास्ता रोककर उसके नाक एवं कान काटने की घटना सामने आई है. मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें- दर्दनाक! नदी पार कर रहे थे मां-बेटे, क्या पता था यही है उनका आखरी सफर..
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मई को रामप्रकाश ने मुकदमा दर्ज करावाया कि 23 मई को अपने वेल्डिंग कार्य की दुकान बंद करके अपने घर दातीवाडा को रवाना हुआ तो मुलजिम धर्माराम ने बोलेरो गाड़ी लेकर उसका पीछा कर रोककर उसके साथ मारपीट कर उसके नाक, कान काट दिया. साथ ही उसकी मोटरसाईकिल को तोड़कर उसका अपहरण कर हाईवे पर पटककर भाग गए.
जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल आरोपियों की गिरफतारी करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण सुनील के पंवार के सुपरविजन में तथा भुपेन्द्रसिह वृताधिकारी वृत बिलाडा के निर्देशन में एवं प्रेमदान रतनू थानाधिकारी पुलिस थाना पीपाडशहर के नेतृत्व में थाना की टीम गठित की गई.
थानाधिकारी पीपाड़ प्रेमदान रतनू एंव अनुसंधान अधिकारी उप निरीक्षक सुमन मय गठित टीम के जरिए आरोपियों की तलाश के लिए सूचना एकत्रित कर ठिकानो के बारे में जानकारी एकत्रित की गई. मिली सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. इस प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले थानाधिकारीयों को पुरस्कार किया जायेगा.
जोधपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.