राजस्थान से गिरफ्तार हुआ 'लादेन', '007 गिरोह' के नाम से राजस्थान-महाराष्ट्र समेत MP में मचा रखा था आतंक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2620042

राजस्थान से गिरफ्तार हुआ 'लादेन', '007 गिरोह' के नाम से राजस्थान-महाराष्ट्र समेत MP में मचा रखा था आतंक

Rajasthan Crime News: पुलिस की विशेष टीम ने दो कुख्यात अपराधियों, लादेन और बलदेव को गिरफ्तार कर लिया है. लादेन पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था, जबकि बलदेव पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. यह गिरफ्तारी पुलिस की विशेष टीम की एक बड़ी उपलब्धि है, जिसने अपराधियों को पकड़ने के लिए कड़ी मेहनत की है.
 

Rajasthan Crime
Rajasthan Crime News:  राजस्थान पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जब उन्होंने कुख्यात अपराधी लादेन और उसके साथी बलदेव को गिरफ्तार किया. लादेन पर 50 हजार रुपये का इनाम था, जबकि बलदेव पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. लादेन का अपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है, जिसमें लूट, डकैती, हत्या, अपहरण और पेपर लीक जैसे अपराध शामिल हैं. वह न केवल राजस्थान में बल्कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल था. पुलिस के अनुसार, इन दोनों की गिरफ्तारी से जोधपुर में गैंगवार की आशंका टल गई है.
 
 
जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि हनुमान उर्फ लादेन पर 50 हजार रुपये का इनाम है और वह लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, अपहरण और पेपर लीक के 17 मामलों में आरोपी है. इसके अलावा, लादेन जोधपुर में '007 गिरोह' का मुखिया है और उसे पिछले दिनों 'पेपर लीक' मामले में गिरफ्तार किया गया था. लादेन 2016 से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और कई बार जेल जा चुका है. वहीं, बलदेव पर 15 हजार रुपये का इनाम है. 

 

 
जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद आरोपी ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कई स्थानों पर छुपकर रहकर पुलिस से बचने की कोशिश की. इस दौरान वह अपने गुर्गों के जरिए आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा.

 

 
जोधपुर पुलिस की विशेष टीम ने एक बड़ी गैंगवार की घटना को टालने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि लादेन नामक अपराधी अपने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के एक सदस्य की हत्या की योजना बना रहा था. पुलिस को इस साजिश की जानकारी मिली और उन्होंने रविवार को लादेन के साथी बलदेव को गिरफ्तार कर लिया, जो प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य की रेकी कर रहा था. 

 

 
इसके बाद, पुलिस ने लादेन को भी जोधपुर में एक स्थान से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस का दावा है कि उनकी गिरफ्तारी से जोधपुर में गैंगवार की आशंका को टाल दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Alwar News: अलवर में बदमाशों का आतंक, ट्रक बॉडी बनाने वाले युवक को मारी गोली, हालत गंभीर  

ये भी पढ़ें-  Rajasthan Weather Update; गरज-चमक के साथ राजस्थान में आतंक मचाएगी बारिश,  शीतलहर आज शाम से बरपाएगी कहर, पढ़ें वेदर अपडेट 

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Trending news