Rajasthan Crime News: राजस्थान पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जब उन्होंने कुख्यात अपराधी लादेन और उसके साथी बलदेव को गिरफ्तार किया. लादेन पर 50 हजार रुपये का इनाम था, जबकि बलदेव पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. लादेन का अपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है, जिसमें लूट, डकैती, हत्या, अपहरण और पेपर लीक जैसे अपराध शामिल हैं. वह न केवल राजस्थान में बल्कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल था. पुलिस के अनुसार, इन दोनों की गिरफ्तारी से जोधपुर में गैंगवार की आशंका टल गई है.
जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि हनुमान उर्फ लादेन पर 50 हजार रुपये का इनाम है और वह लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, अपहरण और पेपर लीक के 17 मामलों में आरोपी है. इसके अलावा, लादेन जोधपुर में '007 गिरोह' का मुखिया है और उसे पिछले दिनों 'पेपर लीक' मामले में गिरफ्तार किया गया था. लादेन 2016 से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और कई बार जेल जा चुका है. वहीं, बलदेव पर 15 हजार रुपये का इनाम है.
जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद आरोपी ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कई स्थानों पर छुपकर रहकर पुलिस से बचने की कोशिश की. इस दौरान वह अपने गुर्गों के जरिए आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा.
जोधपुर पुलिस की विशेष टीम ने एक बड़ी गैंगवार की घटना को टालने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि लादेन नामक अपराधी अपने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के एक सदस्य की हत्या की योजना बना रहा था. पुलिस को इस साजिश की जानकारी मिली और उन्होंने रविवार को लादेन के साथी बलदेव को गिरफ्तार कर लिया, जो प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य की रेकी कर रहा था.
इसके बाद, पुलिस ने लादेन को भी जोधपुर में एक स्थान से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस का दावा है कि उनकी गिरफ्तारी से जोधपुर में गैंगवार की आशंका को टाल दिया गया है.