Food To Avoid During Sawan 2023 : सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक और श्रद्धानुसार बेहद प्रिय 8 चीजों को अर्पित करने से मनोवांछित इच्छा पूरी होती है. लेकिन याद रहे कि सावन में कभी भी इन चीजों का सेवन ना करें वरना, भगवान शिव शंकर रूष्ट हो जाते हैं.
Trending Photos
Food To Avoid During Sawan 2023 : सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक और श्रद्धानुसार बेहद प्रिय 8 चीजों को अर्पित करने से मनोवांछित इच्छा पूरी होती है. लेकिन याद रहे कि सावन में कभी भी इन चीजों का सेवन ना करें वरना, भगवान शिव शंकर रूष्ट हो जाते हैं.
साव में मंदिरों में शिव भक्ता शिवाभिषेक और रुद्राभिषेक करते हैं ताकि भगवान शिव की कृपा भक्तों पर बनी रहे. इस महीने में लोग अपने आराध्य देव शिव को प्रसन्न करने के लिए मीलों तक कांवर यात्रा करके उन पर गंगा जल चढ़ाते हैं. ताकि शिव शंकर भक्तों की मनोकामना को पूरा करें, लेकिन अगर आपने खान पान में गलती की तो आपको दंड भोगना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें : Sawan 2023 : इस बार सावन में 3 शुभ और एक राजयोग का निर्माण, इन पर होगी महाकाल की कृपा
मांस और मछली
सावन के महीने से पूरी तरह से सात्विक रहना चाहिए इस दौरान भूल से भी मांस का घर ना लाएं और ना ही मछली या अंडों का सेवन करें. ऐसा करने पर शिव शंकर क्रोधित होते हैं औऱ घर में दरिद्रता का वास हो जाता है.
लहसुन और प्याज
सावन के पवित्र महीने में प्याज और लहसुन के सेवन से पूरी तरह से बचना चाहिए. सावन ही नहीं किसी भी व्रत-त्योहार में प्याज-लहसुन वर्जित है, इसे तामसिक भोजन कहा गया है. इनके सेवन से मन पूजा-पाठ से भटक सकता है.
बैंगन
सावन के महीने में बैंगन की सब्जी नहीं, बल्कि बैंगन से बना कोई व्यंजन चाहिए. दरअसल बैंगन को अशुद्ध सब्जी माना जाता है. इसलिए सावन में शिव भक्तों को इसे नहीं खाना चाहिए . कार्तिक महीने में व्रत रखने वाले लोग भी बैंगन नहीं खाते हैं. इसका वैज्ञानिक कारण भी है कि सावन में बैंगन में कीड़े ज्यादा होते है. ऐसे में बैंगन आपकी सेहत को बिगाड़ सकता है.
पत्तेदार सब्जियां
सावन में पत्तेदार सब्जिया खानें से भी बचना चाहिए क्योंकि पत्तों में कीड़े और आपके ऊपर जीव पैदा होते हैं. और आप पर जीव हत्या का पाप लग सकता है.
दूध
सावन में शिव जी का दूध से अभिषेक किया जाता है. ऐसे में दूध को पीने की मनाही है. इसके पीछे का वैज्ञानिक मत ये है कि सावन में दूध पित्त बढ़ाने का काम करता है. अगर दूध का सेवन करना हो तो खूब उबालकर ही प्रयोग में लाएं. कच्चा दूध प्रयोग में नहीं लाएं.
ये खाएं
सावन के महीने में पाचन शक्ति को दुरुस्त रखने के लिए जड़ी-बूटियों नीम, गिलोय, दालचीनी, सौंफ, तुलसी, चित्रक, दालचीनी, पिप्पली और सेंधा नमक का सेवन करें