Pali News: भारतीय जनता पार्टी पाली संविधान गौरव अभियान पर आयोजित कार्यक्रम रत्नेश्वर महादेव मंदिर आदर्श नगर में आयोजित हुआ. विश्नोई ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारो ने हमेशा डॉ. भीमराव अंबेडकर की विरासत का सम्मान किया.
Trending Photos
Pali News: भारतीय जनता पार्टी पाली संविधान गौरव अभियान पर आयोजित कार्यक्रम रत्नेश्वर महादेव मंदिर आदर्श नगर में आयोजित हुआ. संविधान गौरव अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप में राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री के के विश्नोई मौजूद रहे.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष करणसिह नेतरा, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, प्रधान मेघाराम फालना, चेयरमैन ललीता शाह, पुखराज पटेल संविधान गौरव अभियान के संयोजक नारायण कुमावत, महामंत्री सुनिल भंडारी मोहनजाट, सुरेश चौधरी, श्रवण बजारा सहित उपस्थित रहे.
इस अवसर पर संबोधित करते हुए के के विश्नोई ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारो ने हमेशा डॉ. भीमराव अंबेडकर की विरासत का सम्मान किया. बाबा साहेब ने न्याय व सम्मानता और सशक्तिकरण पर आधारित एक आदर्श राष्ट्र की परिकल्पना की थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भाजपा ने उनके विचारों को अपनाते हुए सामाजिक और आर्थिक सुधारों की दिशा में अनेक कदम उठाए.
उनके पांच महत्वपूर्ण स्थलों को पंचतीर्थ के रुप मे विकसित किया. भाजपा समर्थित सरकार ने बाबा साहेब को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने नारी शक्ति वन्दन अधिनियम के माध्यम से महिलाओं को लोकसभा व विधानसभाओं में 33 % प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया. भाजपा सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रुप मे मनाने की परंपरा शुरू की.
इसके विपरीत काग्रेस पार्टी ने 1952 व 1954 के चुनावों में बाबा साहेब को हराने के लिए कम्युनिस्टों के साथ मिलकर रणनीति बनाई. यहां तक की जवाहरलाल नेहरू ने उनके खिलाफ चुनाव प्रचार किया. कांग्रेस ने संविधान का उल्लंघन कर अनुच्छेद 356 का 88 बार दुरुपयोग करके राज्य सरकारों को बर्खास्त किया, जिससे भारत की संघीय संरचना कमजोर हुई. कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब के संविधान को कमजोर करने का काम किया. इस अवसर पर नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षों का स्वागत सम्मान किया.