Karauli: डीएसटी टीम और करौली कोतवाली थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में 197 पेटी अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने परिवहन के काम ली जा रही पिकअप को जब्त कर चालक को भी गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Karauli: डीएसटी टीम और करौली कोतवाली थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में 197 पेटी अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने परिवहन के काम ली जा रही पिकअप को जब्त कर चालक को भी गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना पुलिस आरोपी से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ में जुटी है. पुलिस आरोपी से शराब की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है.
करौली थाना अधिकारी दिनेश मीणा ने बताया कि डीएसटी टीम को करौली केला देवी मार्ग स्थित बंशी का बाग क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब के परिवहन की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस दल एएसआई भल्लू सिंह के साथ डीएसटी टीम मौके पर पहुंची तो बंशी का बाग क्षेत्र में पुलिस जीप को देखकर एक पिकअप चालक भागने लगा, तो पुलिस ने घेरा देकर उसे पकड़ लिया और पिकअप की तलाशी ली. पिकअप की तलाशी में 197 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई.
यह भी पढ़ें - पधारो म्हारे देस : राजस्थान में पर्यटन ऑफ सीजन की पुरानी धारणा बदली, 4 महीनों में नया रिकॉर्ड बना
पुलिस ने चालक से शराब लाने और ले जाने के स्थान के बारे में जानकारी चाहिए लेकिन वह संतुष्टि पूर्ण जबाव नहीं दे सका. इस पर पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर आरोपी नितेश उर्फ निक्की पुत्र उम्र 21 साल निवासी पिपलाई जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने परिवहन के काम ली जा रही पिकअप को भी जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपी से शराब की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है. इस दौरान डीएसटी टीम प्रभारी एसआई मनीष शर्मा, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह बैंसला, संदीप गुर्जर आदि मौजूद रहे.
Reporter: Ashish Chaturvedi
खबरें और भी हैं...
NEET PG 2023: नीट पीजी की अधिसूचना जारी, पांच मार्च को होगी परीक्षा, जानिए अपडेट