दिवाली पर खाद्य विभाग ने मिठाई की दुकानों पर कसा शिकंजा, कार्रवाई में जब्त किए सैंपल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1407425

दिवाली पर खाद्य विभाग ने मिठाई की दुकानों पर कसा शिकंजा, कार्रवाई में जब्त किए सैंपल

करौली जिले के टोडाभीम कस्बे में खाद्य विभाग के जरिए दीपावली त्यौहार को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीना के नेतृत्व में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है.

दिवाली पर खाद्य विभाग ने मिठाई की दुकानों पर कसा शिकंजा, कार्रवाई में जब्त किए सैंपल

Todabhim: करौली जिले के टोडाभीम कस्बे में खाद्य विभाग के जरिए दीपावली त्यौहार को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीना के नेतृत्व में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. वही टीम के जरिए कस्बे में जगह-जगह मिठाइयों की दुकानों से मावे तथा अन्य दुकानों पर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जा रहे हैं. जैसे ही खाद्य विभाग की टीम टोडाभीम कस्बे में दुकानों पर पहुंची, कस्बे के दुकानदारों और व्यापारियों में हड़कंप मच गया.

 कार्रवाई के दौरान कस्बे के मुख्य बाजार स्थित अग्रवाल स्वीट और मंगल मिष्ठान भंडार पर टीम के जरिए मावे के सैम्पल लिये. खाद्य निरीक्षक जगदीश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दीपावली त्यौहार को देखते हुए लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके. इसके लिए टीम  के जरिए कस्बे सहित जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है और खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे है . जिससे दीपावली के त्यौहार पर लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके. 

मामले को लेकर टोडाभीम उपखंड अधिकारी एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा सहित फूड इंस्पेक्टर जगदीश गुप्ता, इंस्पेक्टर भानुप्रताप सिंह, जयसिंह सहित गोविंद माली के द्वारा कस्बे मिठाइयों की दुकानों पर सैम्पल लिए गए . खाद्य निरीक्षक जगदीश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है ऐसे में उनके द्वारा लोगों से भी अपील की जा रही है कि जहां मिलावट खोरी की जानकारी मिले उन्हें तुरंत दें जिससे कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके उन्होंने बताया कि दीपावली पर होने वाली मिठाइयों की बिक्री को देखते हुए टीम द्वारा ज्यादा से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं.
Reporter: Ashish Chaturvedi

ये भी पढ़ें..

दिवाली से पहले गहलोत सरकार का संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा

धनतेरस पर 27 साल बाद अनोखा संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और कुबेर और धंवन्तरी देव की पूजा विधि

Trending news