राजस्थान में आखिर कब खत्म होगी विधायक बलजीत यादव की दौड़? क्या विधानसभा चुनाव में भी पड़ेगा असर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1615943

राजस्थान में आखिर कब खत्म होगी विधायक बलजीत यादव की दौड़? क्या विधानसभा चुनाव में भी पड़ेगा असर

Baljit yadav: राजस्थान विधानसभा सदस्य व बहरोड़ निर्दलीय विधायक बलजीत यादव नागौर दौरे पर रहे. आज सुबह बलजीत यादव नावा पुराने बस स्टैंड पर पहुचे जंहा 14 सूत्री मांगों को लेकर सरकार को जगाने के लिए व अपनी मांगों को धरातल पर स्वीकृत कराने के लिए विरोध स्वरूप काले कपड़े पहन कर बस स्टैंड से झंडा चौक तक युवाओं के साथ दौड़ लगाई.

राजस्थान में आखिर कब खत्म होगी विधायक बलजीत यादव की दौड़? क्या विधानसभा चुनाव में भी पड़ेगा असर

Baljit yadav: बलजीत यादव द्वारा राज्य सरकार से युवाओं को राजस्थान में 90 से 100 प्रतिशत नौकरियों में आरक्षण,5 लाख पदो पर शीघ्र भर्ती निकाल कर 6 महीनों में नियुक्तियां देने,प्राइवेट स्कूलों व कोचिंग संस्थानों द्वारा मचाई जा रही लूट से जनता को बचाने,

भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाने, पेपर लीक करने वाले माफियाओं को जड़ से खत्म करने सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर सम्पूर्ण राजस्थान की 200 विधानसभा में दौड़ कर प्रदर्शन किया जा रहा है. इस मौके पर बलजीत यादव का नावा यादव समाज द्वारा 11 किलो कि माला व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया.

 बलजीत यादव ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब में निर्दलीय विधायक रहते मेरे विधान सभा मे सरकारी स्कूलों को माडल स्कूलों में तब्दील करते हुए स्विमिंग पूल,हाईटेक सिस्टमों से अपडेट करने में जुटा हुआ हूं और कर रहा हूं,

तो सरकार तो बहुत कुछ कर सकती है, मेरी सरकार से अपनी इन प्रदेश के युवाओं के भविष्य को लेकर मांगो को धरातल पर स्वीकर्ता कराने के लिए शांति पूर्ण तरीके से विरोध स्वरूप दौड़ लगाने का कार्यक्रम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- REET Mains Result 2023: रीट थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का इस दिन तक आ सकता है रिजल्ट, ये है लेटेस्ट अपडेट

 

Trending news