Rajasthan विधानसभा में भी उठी जातिगत जनगणना की मांग, जानिए इससे किसे और कैसे होगा फायदा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1594550

Rajasthan विधानसभा में भी उठी जातिगत जनगणना की मांग, जानिए इससे किसे और कैसे होगा फायदा

Rajasthan Politics : राजस्थान विधानसभा में हरीश चौधरी ने जातिगत जनगणना की मांग की है. अशोक गहलोत ( Ashok gehlot ) सरकार से डिमांड करते हुए कहा कि केंद्र सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. बिहार की तर्ज पर राजस्थान में भी जातिगत जनगणना हो.

Rajasthan विधानसभा में भी उठी जातिगत जनगणना की मांग, जानिए इससे किसे और कैसे होगा फायदा

Rajasthan Politics : राजस्थान में भी अब बिहार की तर्ज पर जातिगणना जनगणना की मांग उठने लगी है. विधानसभा में कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी और डूंगरपुर के चौरासी से विधायक राजकुमार रोत ने ये मांग उठाई है. हरीश चौधरी ने कहा कि 1931 के बाद आज तक जातिगत गणना नहीं हुई. 2001 में केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना का फैसला लिया था. फिर अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने जातिगत जनगणना को रोक दिया. जातिगत जनगणना से किसी वर्ग या जाति को कोई नुकसान नहीं होता.

हरीश चौधरी ने कहा कि 2011 में कांग्रेस की सरकार ने जातिगत जनगणना का फैसला लिया लेकिन बाद में जब 2014 में मोदी सरकार आई तो उसे रोक दिया. आयोग गठन की बात कही गई लेकिन उस पर भी आज तक कुछ नहीं हुआ. 40 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एक भी पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति नहीं है. केंद्र सरकार से अब कोई उम्मीद नहीं है. बिहार की तर्ज पर राजस्थान सरकार भी अपने स्तर पर जातिगत जनगणना कराए.

हरीश चौधरी ने उठाया OBC आरक्षण का मुद्दा

राजस्थान विधानसभा में हरीश चौधरी ने ओबीसी आरक्षण का मुद्दा भी उठाया. चौधरी ने कहा कि हम अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए यहां आए है. सिर्फ फोटो खिंचवाने और छपवाने के लिए नहीं. उन्होनें राजेंद्र राठौड़ का नाम लेते हुए कहा कि वो आज भी हम पर आरोप लगाते है. उस पर सीबीआई जांच हुई, फैसला जो भी आएगा. लेकिन मूल मुद्दे से सवाल नहीं भटकना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के 50% के कैप की वजह से ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल रहा है. इस पर राजस्थान सरकार और विधानसभा को चर्चा करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- अशोक गहलोत ने 20 दिन में पूरा किया वादा, राजस्थान की महिलाओं को दी ये बड़ी सौगात

हरीश चौधरी लंबे समय से अशोक गहलोत सरकार से लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे है. ओबीसी वर्ग की मांगों को सबसे ज्यादा उठा रहे है. पहले भूतपूर्व सैनिकों के मुद्दे पर आरक्षण में हो रहे नुकसान को लेकर आंदोलन चलाया. अब ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग उठाई. 

Trending news