Pratapgarh News: जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने पंचायती राज विभाग, PWD, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के साथ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2142558

Pratapgarh News: जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने पंचायती राज विभाग, PWD, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के साथ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने आयुष्मान भारत योजना, सिकल सेल एनीमिया, मिशन दृष्टि, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, जल जीवन मिशन, हैंडपंप मरम्मत अभियान, विद्युत उपलब्धता, सौभाग्य योजना, किसान ऊर्जा मित्र योजना, आईसीडीएस योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर समीक्षा की.

Pratapgarh News: जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने पंचायती राज विभाग, PWD, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के साथ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक

Pratapgarh News : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में मिनी सचिवालय परिसर में आज जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में बजट घोषणाओं के अंतर्गत कार्यों की प्रगति, सौ दिवसीय कार्ययोजना, विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों, दैनिक जनसुनवाई, संपर्क पोर्टल सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई.

जिला कलेक्टर ने आयुष्मान भारत योजना, सिकल सेल एनीमिया, मिशन दृष्टि, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, जल जीवन मिशन, हैंडपंप मरम्मत अभियान, विद्युत उपलब्धता, सौभाग्य योजना, किसान ऊर्जा मित्र योजना, आईसीडीएस योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जिला कलक्टर डॉ. राजोरिया ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ई- केवाईसी के बारे में चर्चा करते हुए योजना के तहत कैंप मोड पर पात्रों की ई-केवाईसी करवाने के लिए निर्देशित किया.

ये भी पढ़ें- SI Exam Paper Leak : जयपुर के परीक्षा केंद्र से लीक हुआ SI भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर, किरोड़ी लाल मीणा ने SOG को सौंपे कई सबूत

जिला कलक्टर ने सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत विभागवार लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति, जिले की राज्य में रैंकिंग व अर्जित किए जाने वाले लक्ष्यों की समीक्षा कर एफएमडी वैक्सीनेशन, केसीसी आवंटन, बाल वाटिका, गुड टच बेड टच पर कार्यशाला आयोजन, कृषि विभाग द्वारा कस्टम हायरिंग केंद्र व महिला प्रशिक्षण, लखपति दीदी, मनरेगा आदि कार्यों के बारे में चर्चा की.

उन्होंने कहा की कार्ययोजना के अंतर्गत सभी लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जाए और प्रत्येक मानदंड पर बेहतर प्रगति सुनिश्चित की जाए. उन्होंने सौ दिवसीय कार्ययोजना में अच्छा काम करने वाले विभागाधिकारियों की सराहना कर आगे और बेहतर प्रदर्शन करने को कहा.

उन्होंने दैनिक जनसुनवाई और संपर्क पोर्टल के प्रकरणों की चर्चा करते हुए कहा की लंबित शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें और नियमानुसार सभी आवश्यक रजिस्टरों का संधारण करना सुनिश्चित करे.

बैठक के अंत में जिला कलक्टर ने कहा की सभी अधिकारी ई-फाइल पर फोकस करें और अब हर फाइल ई फाइल द्वारा ही भेजें. उन्होंने बैठक में जल जीवन मिशन के तहत विद्युत बिलों की बकाया राशि और स्ट्रीट लाइट की बकाया राशि जमा करने के लिए संबंधित विभाग के लोगों से साझा किया.

 

Trending news