Lok Sabha Election : सेल्फ़ी पॉइंट पर सेल्फ़ी लेकर दिया मतदान का संदेश, राजसमंद कलक्टर, SDM और सभी SDO ने किए जागरूकता वॉल पर हस्ताक्षर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2163401

Lok Sabha Election : सेल्फ़ी पॉइंट पर सेल्फ़ी लेकर दिया मतदान का संदेश, राजसमंद कलक्टर, SDM और सभी SDO ने किए जागरूकता वॉल पर हस्ताक्षर

Rajsamand News : कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने सोमवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्ट्रेट में लगाई गई मतदाता जागरूकता वॉल पर अपने हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की.

Lok Sabha Election : सेल्फ़ी पॉइंट पर सेल्फ़ी लेकर दिया मतदान का संदेश, राजसमंद कलक्टर, SDM और सभी SDO ने किए जागरूकता वॉल पर हस्ताक्षर

Rajsamand News : कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने सोमवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्ट्रेट में लगाई गई मतदाता जागरूकता वॉल पर अपने हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की.

उसके पश्चात ब्यावर एसडीओ आईएएस गौरव बुडानिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर, देवगढ़ एसडीओ संजीव कुमार, मेड़ता एसडीओ पूनम, भीम एसडीओ हंसमुख कुमार, जैतारण एसडीओ श्याम सुंदर बिश्नोई, डेगाना एसडीओ ओम प्रकाश माचरा, रेलमगरा एसडीओ राजेश सुवालका, सहायक कलक्टर नाथद्वारा ऋषि एस पांडे आदि ने भी अपने हस्ताक्षर किए.

ये भी पढ़ें- Lok Sabah Election 2024 : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 मार्च को आएंगे Jhunjhunu, अलवर झुंझुनूं समेत सीकर कलस्टर की लेंगे बैठक

इसके पश्चात जिला कलक्टर ने सेल्फ़ी पॉइंट का अनावरण किया. बता दें कि जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल, एडीएम नरेश बुनकर सहित अन्य अधिकारियों ने सेल्फ़ी पॉइंट पर सेल्फ़ी लेकर मतदान का संदेश दिया. जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने आमजन से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करने की अपील की है.

Trending news