वारदात: नाश्ता पैक कराने रुकी महिला को बातों में उलझा कर लूटे 6 लाख 34 हजार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1422367

वारदात: नाश्ता पैक कराने रुकी महिला को बातों में उलझा कर लूटे 6 लाख 34 हजार

Nathdwara: नाथद्वारा थाना पुलिस एक प्रकरण की गुत्थी सुलझा नहीं पाती तो वहीं दूसरा प्रकरण सामने आ जाता है. सालोर गांव की महिला बैंक से आते समय बस स्टैंड पर नाश्ता पैक करवाने के लिए रुकी थी. इस दौरान महिला को बातों में उलझाकर अज्ञात युवक रुपयों से भरे बैग को पार कर फरार हो गए.

 

बातों में उलझा कर लूटे 6 लाख 34 हजार

Nathdwara: राजसमंद की नाथद्वारा थाना पुलिस एक प्रकरण की गुत्थी सुलझा नहीं पाती तो वहीं दूसरा प्रकरण सामने आ जाता है. बता दें कि इन दिनों अज्ञात तीन युवकों ने नाथद्वारा थाना क्षेत्र में धमा-चौकड़ी मचा रखी है. 

मंगलवार के दिन नाथद्वारा थाना इलाके में तीन अज्ञात चोरों ने एक फ्लैट में सेंधमारी करते हुए करीब 7 लाख रुपये का गोल्ड और 1 लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया गया था, वहीं आज बुधवार को तीन अज्ञात युवकों द्वारा रुपये से भरा बैग लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. 

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सालोर गांव की महिला बैंक से आते समय बस स्टैंड पर नाश्ता पैक करवाने के लिए रुकी थी. इस दौरान महिला को बातों में उलझाकर इन अज्ञात युवक बैग पार कर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने बताया कि बैग में करीब 6,34,000 रुपये थे. पीड़ित महिला ने बताया कि वह राजीविका के अंतर्गत जय चामुंडा मां समूह चलाती है. उस बैग में यह रुपये इस समूह के थे. 

यह भी पढ़ें - विधानसभा चुनावों से पहले ज्योतिबा फुले बोर्ड का गठन, गहलोत सरकार की माली वोटर्स पर नजर

घटना की सूचना पीड़ित महिला द्वारा पुलिस को दे दी गई है और मामला दर्ज होते ही नाथद्वारा थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पीड़ित महिला द्वारा जानकारी देने के बाद नाथद्वारा थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और आस-पास के लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है.

खबरें और भी हैं...

चौमूं: विवादों के बीच आयोजित पालिका की बोर्ड बैठक पर रामलाल शर्मा ने उठाए सवाल, दिया बयान

सीकर के जवान का जयपुर में निधन, बेटी को महज दो महीने ही मिला पिता का प्यार

पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर पति ने किया सुसाइड, वीडियो में बोला- मार दिया मुझे

Trending news