सांसद दीया कुमारी ने चाय पर की चर्चा, समस्या सुन निकाला समाधान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1304697

सांसद दीया कुमारी ने चाय पर की चर्चा, समस्या सुन निकाला समाधान

संवाद के दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं को विस्तार से बताया कि इस पर सांसद ने उनकी समस्या सुनी और उचित समाधान का आश्वासन दिया. 

सांसद दीया कुमारी ने चाय पर की चर्चा, समस्या सुन निकाला समाधान

Rajsamand: सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद दौरे के दौरान लोगों से चाय पर चर्चा कार्यक्रम के तहत संवाद किया. इस दौरान राजसमंद के लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से सांसद दीया कुमारी को अवगत करवाया. बता दें कि राजसमंद के दीनदयाल सर्किल बस स्टैंड राजनगर पर चाय पर चर्चा का आयोजन हुआ. 

संवाद के दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं को विस्तार से बताया कि इस पर सांसद ने उनकी समस्या सुनी और उचित समाधान का आश्वासन दिया, तो वहीं सांसद दीया कुमारी ने बताया कि मावली से मारवाड़ का काम बिल्कुल अंतिम छोर पर है और निति आयोग में फाइल गई हुई है. उन्होंने कहा कि पुराने सर्वे को रखते तो इस काम में ओर 20 साल लग जाते. 

अब यह सर्वे दोबार हुआ और पॉजिटिव रिपोर्ट गई है. आरओआर रेलवे में जब तक पॉजिटिव नहीं जाती तब तक कोई काम नहीं होता है, रिपोर्ट पॉजिटिव गई है इसी के चलते अब काम जल्द शुरू हो जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः नागौर: कांग्रेस की तिरंगा रैली में गिर गए नेताजी, गाड़ी के ऊपर खड़े होकर झंडा लहराते समय लड़खड़ाया कदम

इस मौके पर राजसमंद भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, श्रीकृष्ण पालीवाल, नर्बदा शंकर पालीवाल, प्रदीप खत्री, धीरज पुरोहित, भेरूलाल नन्दवाना, प्रह्लाद वैष्णव, कमलेश कोठारी सहित पार्टी के कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे. 

Reporter- Devendra Sharma

राजसमंद की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

Aaj Ka Rashifal: आज मंगलवार को तुला राशिवालों को शेयर मार्केट से होगा लाभ, मकर की हेल्थ रहेगी खराब

ट्रेंडिंग सॉग 'कुंडी लगा ले सैया' पर गोरी नागोरी ने दिखाई जन्नत, वीडियो देख हो जाएंगे मदहोश

 

Trending news