Fatehpur, Sikar News: सीकर की फतेहपुर विधानसभा के चुवास गांव में विधायक हाकम अली स्वागत किया गया. इस दौरान विधायक हाकम अली खान ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में जितने ट्यूबवेल नहीं थे, उतने ट्यूबवेल मात्र 4 वर्षों में खुदवाएं गए हैं.
Trending Photos
Fatehpur, Sikar News: सीकर की फतेहपुर विधानसभा के चुवास गांव में विधायक हाकम अली का जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की ओर से स्वागत किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को समस्याओं से भी अवगत करवाया, जिस पर विधायक ने ग्रामवासियों को समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. फतेहपुर शेखावाटी के निकटवर्ती गांव चुवास में फतेहपुर विधायक हाकम अली का स्वागत कार्यक्रम श्रीनाथजी आश्रम के महंत निश्चल नाथ महाराज के पावन सानिध्य में किया गया. आयोजित कार्यक्रम में विधायक हाकम अली खान, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि भागीरथ सिंह नेहरा, उपप्रधान प्रतिनिधि प्रभु सिंह शेखावत, सरपंच प्रतिनिधि राकेश भड़ीया का ग्रामीणों की ओर से माल्यार्पण कर शॉल उड़ाकर व साफा बांधकर सम्मान किया.
यह भी पढ़ें - Bharatpur News: राज्यमंत्री जाहिदा खान का काफिला रोकने का मामला, मकानों पर लगाए गए लाल निशान
इस दौरान विधायक हाकम अली खान ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में जितने ट्यूबवेल नहीं थे, उतने ट्यूबवेल मात्र 4 वर्षों में खुदवाएं गए हैं. प्रत्येक 5 वर्ष बाद हमें तो रिन्यू होना पड़ता है, अगर जनता का काम किया है तो जनता पुनः रिन्यू करती है, अन्यथा जनता रिन्यू नहीं करती है. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक हाकम अली खां को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया. इस अवसर पर विधायक हाकम अली ने फतेहपुर से ढाणी चतरदास होते हुए, चुवास तक सड़क बनाने एवं नयाबास से चुवास जिसमें श्री नाथ जी आश्रम से रिणाउ-बीबीपुर तक सड़क सीसी रोड बनवाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर निश्चलनांथ महाराज ने ग्रामीणों से ग्राम विकास में भागीदारी करने का आव्हान किया ओर सभी ग्रामवासियों को संगठित रहने का संदेश दिया.
इस दौरान इस दौरान सत्यनारायण शर्मा एवं महेश चोटिया, बंशीधर चोटिया, बासुदेव चोटिया, दयालसिंह गोदारा, डूंगाराम गोदारा, रामकुमारसिंह बिजारणियां, रामेश्वर बिजारणियां,जगदीश स्वामी, दीपसिंह शेखावत, मेघाराम तंवर,नोपाराम रोलण,पूर्णाराम चीनीयां, सुनील पूनियां, चैनसिंह टाकरिया, रामवतार चोटिया, विनोदकुमार चोटिया, हीरालाल शर्मा, चेतन बेनीवाल, रामसिंह बेनीवाल, पोखरसिंह गोदारा, रणजीतसिंह गोदारा, श्रीचंद गोदारा सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहें.
खबरें और भी हैं...
मोरबी पुल हादसे को लेकर CM गहलोत का बयान- गुजरात की जनता एक बार कांग्रेस को मौका दे, अंतर पता चलेगा
Aaj Ka Rashifal: कन्या राशि के सिंगल लोगों को मिल जाएगा लवमेट, कुंभ को मिलेगा जीवनसाथी का प्यार
शाहाबाद: चलते ट्रैक्टर के 2 टुकड़े, 1 हिस्सा रेंलिग के पार, दूसरा सड़क पर बिखर गया