सीकर के लक्ष्मणगढ़ में नेछवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई अपहृत युवक का अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया.
Trending Photos
Lachmangarh: सीकर के लक्ष्मणगढ़ में फिरौती के इरादे से किए गए अपहरण के आरोपियों को नेछवा थाना पुलिस ने नाकाबंदी और पीछा कर धरदबोचा. इस दौरान अपहरणकर्ता के चुंगल से युवक को भी मुक्त करवाया गया. जानकारी के अनुसार चूरू के लाल घंटाघर के पास से एक कैंपर गाड़ी में सवार कुछ लोग एक युवक को उठाकर ले गए. जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी करवाई. इस दौरान घटना की सूचना के बाद नेछवा थाना पुलिस ने भी गनेड़ी गांव के पास कड़ी नाकाबंदी करवाई. अपहरणकर्ता की कैंपर गाड़ी देवली गांव के पास खड़ी होने की सूचना पर नेछवा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पद चिन्हों के निशान पर ग्रामीणों की मदद से अपहरणकर्ताओं के चुंगल से युवक को मुक्त करवाया.
इस दौरान पुलिस ने आरोपी देशनोक के राशिसर गांव निवासी अपहरणकर्ता रामगोपाल व बीकानेर के नोखा गांव निवासी हरीश विश्नोई को नेछवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई को लेकर पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने भी ट्वीट कर नेछवा पुलिस की सराहना करते हुए बधाई दी है.
चूरू के लाल घंटाघर के पास से देर शाम को कैंपर गाड़ी में सवार 2 बदमाशों ने फिरौती को लेकर एक युवक का अपहरण कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी नाकाबंदी करवाई, इस दौरान सीकर के नेछवा थाना पुलिस ने भी कड़ी नाकाबंदी करवाई. नेछवा थाना अधिकारी विमला बुडानिया के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल भंवर सिंह, कांस्टेबल श्रवण कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार व कांस्टेबल दिनेश कुमार सुतोद गांव की तरफ गए, तो संतोष से जेबली जाने वाले मार्ग पर कैंपर गाड़ी खड़ी थी, जिसकी तलाशी में कोई व्यक्ति नहीं मिला ग्रामीणों की मदद से पद चिन्हों के आधार पर तलाश की गई तो एक होटल के सामने खेत में अपहृत युवक मिला.
इसके पश्चात ग्रामीणों की मदद से अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की गई. जहां देशनोक के राशिसर गांव निवासी रामगोपाल पुत्र ओम प्रकाश ओर बीकानेर के नौखा गांव निवासी हरीश कुमार पुत्र फुलाराम को पकडा गया, जिससे नेछवा थाने पर लाया गया. उक्त आरोपियों को पकड़ने पर सीकर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने नेछवा थाना पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है.
यह भी पढ़ें..
शर्मनाक! दो मजदूरों ने युवक के गुदा में डाला प्रेशर पाइप, गुदा फटने से मौत, मामला दर्ज
CM अशोक गहलोत का बड़ा बयान, PM मोदी का सामना केवल राहुल गांधी ही कर सकते हैं