Sikar News: पिता ने पुरानी परंपराओं को किया दरकिनार, बैंड-बाजे के साथ निकाली बेटी की बिंदोरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2213422

Sikar News: पिता ने पुरानी परंपराओं को किया दरकिनार, बैंड-बाजे के साथ निकाली बेटी की बिंदोरी

Rajasthan News: नीमकाथाना जिले के श्रीमाधोपुर में गाजे-बाजे के साथ दुल्हन तनिषा सोनी की बिंदोरी निकली. व्यापारी राजेश सोनी ने बेटा और बेटी को समान मानते हुए समाज के सामने उदाहरण पेश किया. बेटी तनिषा को बेटे के बराबर मानते हुए बैंड बाजों के साथ बिंदोरी निकाली. 

Sikar News Zee Rajasthan

Rajasthan News: सीकर के श्रीमाधोपुर कस्बे में व्यापारी राजेश सोनी ने बेटा और बेटी को समान मानते हुए समाज के सामने एक नया उदाहरण पेश किया है. श्रीमाधोपुर कस्बे के वार्ड न. 23 निवासी राजेश सोनी ने बेटी तनिषा को बेटे के बराबर मानते हुए पुरानी परंपराओं को भी दरकिनार कर दिया. सोनी ने समाज को संदेश दिया कि आज बेटी और बेटे में कोई फर्क नहीं है.

अनूठी परंपरा की शुरुआत 
राजेश सोनी की बेटी तनिषा का विवाह 21 अप्रैल को होना है. लडकों को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकासी निकालने की परंपरा को सोनी ने दरकिनार कर नई परंपरा की शुरुआत की. सोनी ने अपनी बेटी तनिषा को दूल्हे की तर्ज पर साफा पहनाया और सजी धजी तनिषा को घोड़ी पर बैठाया. जैसे ही तनिषा को घोड़ी पर बैठाया हर किसी का चेहरा खिल उठा. बणी ठणी दूल्हे की वेशभूषा में तनिषा को घोड़ी पर बैठाकर शहर में बिंदोरी निकाली गई. आसपास पहली बार अनूठी परंपरा की शुरुआत को देखकर सब चकित रह गए. सामाजिक स्तर पर बेटी और बेटे को समानता का दर्जा मिले.

लड़कियां दो-दो घरों को संवारती हैं- तनिषा के पिता
तनिषा के पिता राजेश सोनी ने बताया कि लड़का एक घर को संवारता है, लेकिन लड़कियां दो-दो घरों को संवारती हैं. सोनी ने कहा कि वे समाज में यही संदेश देना चाहते है कि बेटियां बेटों से कम नहीं है. जरूरत है उन्हे प्रोत्साहित करने की. लिंगानुपात में बेटियों की कमी का दंश झेल रहे राजस्थान में सरकारी स्तर पर जरूर बेटियों को बराबरी के दर्जे की कवायद जारी है. श्रीमाधोपुर शहर में तनिषा की बिंदोरी, जैसी पहल भी बेटियों को बराबरी के दर्जा दिलाने की दिशा में सामाजिक स्तर पर कारगर साबित होगी

ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: पहले चरण के चुनाव का परिणाम साफ, 12 की 12 सीट पीएम मोदी की झोली में...- अमित शाह, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Trending news