Rajasthan News: UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय भर्तियों में पेपर लीक आए दिन होते थे. जानिए उन्होंने श्रीमाधोपुर को क्या सौगात दी?
Trending Photos
Rajasthan News: UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा श्रीमाधोपुर के दौरे पर रहे. श्रीमाधोपुर निर्वाचन क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शहर और ग्रामीण आंचल में विकास के नये आयाम स्थापित करते हुए क्षेत्र को बड़ी सौगात देकर विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
जानकारी के अनुसार, मंत्री खर्रा ने आज पहले नाथुसर मोड़ पर आसपुरा मोड़ से नांगल मोड़ तक 10 करोड़ 29 लाख की लागत से और मूंडरु से खेजरोली सीमा तक 4 करोड़ 55 लाख की लागत से बनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों का लोकार्पण किया. इसके बाद वह श्रीमाधोपुर पहुंचे.
रेलवे स्टेशन से मुख्य चौपड़ बाजार सभा स्थल तक भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों के द्वारा मंत्री खर्रा का नागरिक अभिनंदन एवं सम्मान किया गया.
समारोह स्थल पर मंत्री खर्रा ने संबोधित करते हुए कहा, ''सीवरेज के प्रथम फेज में 4200 घरों को कनेक्शन तथा यह कार्य पूर्ण होने से पहले ही द्वितीय फेज का शुभारंभ कर उसके माध्यम से 8 हजार घरों को कनेक्शन दिया जायेगा.''
उन्होंने मंच से कांग्रेस सरकार पर भी प्रहार किया. खर्रा ने कहा, '' जहां पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भर्तियों में पेपर लीक आए दिन होते थे, उन पर भाजपा सरकार ने रोक लगाकर 1 साल में पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं सम्पन्न करवाकर युवाओं की भर्ती की है. जो आगे भी जारी रहेगी."
इस दौरान उन्होंने सीवरेज लाइन प्रथम फेज और STP निर्माण कार्य का लोकार्पण कर शहर को बड़ी सौगात दी. वहीं आयुष्मान आरोग्य आयुर्वेदिक अस्पताल 10 बेडेड नवीन भवन की आधारशिला रखकर अस्पताल की सौगात दी. इस मौके पर हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़िए