श्रीमाधोपुर: निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव का डोर टू डोर जनसंपर्क,नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1959240

श्रीमाधोपुर: निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव का डोर टू डोर जनसंपर्क,नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित

राजस्थान न्यूज: बलराम यादव अपने समर्थकों के साथ गांव ढाणियों का दौरा कर लगातार जनसंपर्क कर अपने समर्थन में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहें है. 

श्रीमाधोपुर: निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव का डोर टू डोर जनसंपर्क,नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित

श्रीमाधोपुर,सीकर न्यूज: सीकर के श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से बगावत के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे बलराम यादव ने अपने समर्थकों के साथ आज गढ़टकनेत पंचायत से सुबह जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. 

बलराम अपने समर्थकों के साथ गांव ढाणियों का दौरा कर लगातार जनसंपर्क कर अपने समर्थन में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहें है. आज (मंगलवार)  गढ़टकनेत पंचायत से अभियान की शुरुआत कर हनुमान सागर, आसपुरा, टीकमनगर,त्रिलोकपुरा,सालावाली,घाटमदास होल्याकाबास,पृथ्वीपुरा सहित दो दर्जन से अधिक पंचायतों का दौरा कर उन्होंने जनसंपर्क किया.

लोगों के द्वारा मिले अपार स्नेह एवं प्यार को पाकर प्रत्याशी बलराम यादव बड़े खुश नजर आये.वहीं उन्होंने गांवों में जनसंपर्क के दौरान जगह जगह बड़े बुजुर्गों का आर्शीवाद लिया. 

प्रत्याशी बलराम यादव ने जनसंपर्क के दौरान गांवों में नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया. नुक्कड़ सभाओं के दौरान बलराम यादव को समर्थकों ने माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार के साथ तराजू में बैठाकर फलों से भी तौला.

ये भी पढ़ें-

Weather Update: राजस्थान वेदर पर आया अपडेट, चुनाव के बीच मौसम में बदलाव, कोहरा छाने के आसार

Rajasthan Election 2023: एक ऐसा IAS जो बिना चुनाव लड़े बन गया राजस्थान का CM, इस प्रधानमंत्री का था आशीर्वाद

Rajasthan Elections: चुनावी रण में पति-पत्नी आमने-सामने,वीरेंद्र और रीटा के बीच मुकाबला, क्या होंगे परिणाम?

हमारा मुकाबला BJP से नहीं, ED, CBI और इनकम टैक्स से है, सीएम ने ये क्यों कहा? जानिए

Trending news