Sikar News: जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज नीमकाथाना दौरे पर रहे. नीमकाथाना में उन्होंने मनुहार पैराडाइज में तंवरावाटी राजपूत समाज राजपूत समाज का दशहरा स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरकत की.
Trending Photos
Sikar News: जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज नीमकाथाना दौरे पर रहे. नीमकाथाना में उन्होंने मनुहार पैराडाइज में तंवरावाटी राजपूत समाज राजपूत समाज का दशहरा स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरकत की.
इस दौरान उनका समाज की ओर से साफा और माला पहनकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक सीकर रतन जलधारी पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल सहित अनेक लोगों ने कार्यक्रम में मोजूद रहे. कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि आज विजयदशमी का पर्व है आज के दिन श्रीराम ने अधर्म के प्रति रावण का वध किया.
मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर कर अधर्म से मुक्ति दिलाई, इसलिए आज का दिन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. देश के कई हिस्सों में रहने वाले इस त्यौहार को अलग-अलग तरीके से बनाते है. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 10 साल भारत के लिए महत्वपूर्ण साल होंगे. 10 सालों में भारत दुनिया में आर्थिक बड़ी शक्ति के रूप में उभरने वाला है.
उन्होंने कहा कि जब मोदी जी की सरकार बनी तब भारत आर्थिक दृष्टि कोण से दसवें पायदान हुआ करता था. आज भारत दुनिया की 5 वीं बड़ी ताकत के रूप में उभरकर निकला. उन्होंने कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है आने वाले समय में भारत तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत जापान और जर्मनी को पछाड़कर आगे निकलेगा.
उन्होंने कहा कि एक तरफ हम आर्थिक रूप से आगे निकल रहे हैं. दूसरी ओर आज दुनिया का ऐसा कोई ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है. जहां भारत को नीचा देखना पड़े. धरातल से लेकर चांद तक और धरती से लेकर अंतरिक्ष तक सब जगह भारत का लोहा पूरी दुनिया मानने लगी है. एक तरफ हम चांद पर पहुंचे तो वहीं दूसरी ज्ञान और विज्ञान के क्षेत्र में तकनीकी व कृषि के क्षेत्र में तरक्की करते हुए दुनिया में एक कीर्तिमान करते हुए आगे बढ़े.
उन्होंने कहा कि इतनी प्रगति करने के बावजूद भी देश के हालत इस कद्र पर थे की देश में 62 प्रतिशत परिवार के पास सामान्य शौचालय की सुविधा नहीं थी. जब 2014 में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी 60 करोड़ लोग इसे थे जो खुले में सौच करते थे लेकिन आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि हमने उस समस्या का समाधान किया.
जब से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है देश के गरीब के घर में बिजली,पानी,गैस और योजनाओं का लाभ पहुंचा. जिस तरीके से देश के गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है, वो प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया. उन्होंने समाज के लोगो से भी एकजुट होकर समाज के लोगों से आग्रह किया की समाज के लोगों को शिक्षा की ओर अग्रसर करें. जिससे की समाज का युवा आगे बढ़ सके. इस दौरान भाजपा जिला उपा अध्यक्ष दौलत राम गोयल,बिरजू सिंह, डॉ जीएस तंवर सहित राजपूत समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग मोजूद रहे.