ऐसा भी क्या खौफ! बिहार के डिप्टी CM ने बंद कराया बंगले के सर्कुलर रोड वाला दरवाजा, क्या है वजह?
Advertisement
trendingNow12472316

ऐसा भी क्या खौफ! बिहार के डिप्टी CM ने बंद कराया बंगले के सर्कुलर रोड वाला दरवाजा, क्या है वजह?

Bihar News: दक्षिण की तरफ सर्कुलर रोड का यह गेट वास्तु के हिसाब से दोष में था. अग्निकोण के हिसाब से इस गेट को बंद किया जा रहा है. जानकार बताते हैं कि इस गेट को बंद करने के पीछे एक दूसरा कारण चोरी भी है. 

ऐसा भी क्या खौफ! बिहार के डिप्टी CM ने बंद कराया बंगले के सर्कुलर रोड वाला दरवाजा, क्या है वजह?

Samrat Chaudhary Bungalow: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अब अपने सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग से वास्तुदोष मिटाने के लिए एक्शन में आ गए हैं और बंगले के पीछे सर्कुलर रोड तरफ के गेट को बंद कराने के निर्देश दिए हैं.

दक्षिण की तरफ सर्कुलर रोड का यह गेट वास्तु के हिसाब से दोष में था. अग्निकोण के हिसाब से इस गेट को बंद किया जा रहा है. जानकार बताते हैं कि इस गेट को बंद करने के पीछे एक दूसरा कारण चोरी भी है. बताया जाता है कि तेजस्वी यादव ने इस बार जब बंगला खाली किया तो इसी पीछे वाले गेट का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद इस बंगले के पीछे के गेट को बंद करने का फैसला लिया गया है.

सम्राट चौधरी ने किया गृह प्रवेश

यूपी के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अपने सरकारी बंगले में शिफ्ट कर चुके हैं. उन्होंने विजयदशमी के दिन गृह प्रवेश किया और इसी के साथ शुरू हो गई वास्तु दोष खत्म करने की कवायद.

5 देशरत्न मार्ग बंगला बिहार के डिप्टी सीएम को दिया जाता है. पहले यह तेजस्वी यादव के पास था. उन्होंने 2015 में इस बंगले की सजावट करवाई थी. लेकिन कुछ ही महीनों बाद सरकार गिर गई और उनको इस बंगले से जाना पड़ा. हालांकि तेजस्वी ने बंगले के लिए काफी जद्दोजहद भी की थी.

अब यह बंगला सम्राट चौधरी को आवंटित हो चुका है. गृह प्रवेश के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर, ललन सिंह और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई नेता शामिल हुए. 

बंगले में क्या है वास्तु दोष?

बंगले में दरवाजे को लेकर वास्तु दोष बताया जा रहा है. इसे खत्म करने के लिए डिप्टी सीएम ने आदेश दिया है. इस बंगले का एक दरवाजा देश रत्न मार्ग की तरफ खुलता है और दूसरा दरवाजा पीछे सर्कुलर रोड की तरफ. सर्कुलर रोड की तरफ दरवाजा दक्षिण दिशा में था और इस दिशा में खुलने की वजह से ही इसमें वास्तु दोष था. 

वास्तु एक्सपर्ट्स की मानें तो दरवाजा दक्षिण दिशा में नहीं खुलना चाहिए. इस कारण के शख्स के सियासी भविष्य पर असर पड़ सकता है. 

बिहार में गरमाई राजनीति

अब सर्कुलर रोड की ओर खुलने वाले दरवाजे को अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है. हालांकि बंगले के दरवाजे को बंद करने को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. 

आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, 'डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को खुद पर यकीन नहीं है. लिहाजा वह अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं. वह धर्म और भ्रम की सियासत कर रहे हैं. अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले नेता को बिहार की जनता जवाब देगी.'

वहीं बीजेपी ने इस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने माल एक तरफ से दूसरी तरफ करने के लिए दरवाजा खुलवाया होगा. सम्राट चौधरी को ऐसी कोई जरूरत नहीं है. इसलिए इसे बंद किया जा रहा है. सबकी अपनी-अपनी सोच है.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news