Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा, ZEE NEWS के हाथ लगा चौंकाने वाला सबूत
Advertisement
trendingNow11250796

Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा, ZEE NEWS के हाथ लगा चौंकाने वाला सबूत

Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाली की हत्या में सनसनीखेज खुलाया हुआ है. गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने अपने भाई को भारत से भगाने की साजिश रची थी.

Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा, ZEE NEWS के हाथ लगा चौंकाने वाला सबूत

Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले तिहाड़ जेल में बंद लारेंस बिश्नोई ने अपने भाई अनमोल बिश्नोई और अपने भांजे सचिन को भारत से बाहर भेजा. दोनों को भगाने के लिए गैंगस्टर ने बड़ी साजिश रची थी. जेल में रहते हुए लारेंस बिश्नोई ने दोनों का फर्जी पासपोर्ट तैयार करवाया और अवैध तरीके से उन्हें देश की सरहद पार कराई. दोनों आरोपियों का पासपोर्ट दिल्ली रीजनल पासपोर्ट दफ्तर से बना था.  

Zee News के हाथ लगा बड़ा सबूत

Zee News के पास लारेंस के भाई अनमोल और सचिन के फर्जी पासपोर्ट की एक्सक्लूजिव तस्वीर मौजूद है. इस फर्जी पासपोर्ट में सचिन बिश्नोई का नकली नाम तिलक राज टुटेजा लिखा गया है. फर्जी पिता का नाम भीम सिंह और हाउस नंबर 330 ब्लॉक F3 संगम विहार नई दिल्ली 110062 लिखा गया है. बता दें कि सचिन बिश्नोई 21 अप्रैल तक भारत मे था, फिलहाल वह दुबई में है.

पासपोर्ट में पहले भी कर चुका है जालसाजी

जोधपुर जेल से बाहर आने के बाद लारेंस ने अपने भाई अनमोल का पासपोर्ट भानु प्रताप के नाम से बनवाया था. इस पासपोर्ट पर फरीदाबाद हरियाणा का पता था. ये खुलासा लारेंस बिश्नोई पूछताछ में पहले ही कर चुका है. इस मामले में पंजाब पुलिस ने पासपोर्ट एक्ट में FIR भी दर्ज की हुई है.

एक और शख्स की पहचान का दावा

इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में ये भी सामने आ रहा है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कुछ और लोग भी शामिल थे. इनमें से एक शख्स की पहचान पंजाब के गुरदासपुर निवासी संदीप कालो के रूप में हुई है. कालो का नाम उन निशानेबाजों को कथित तौर पर हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति करने के लिए है, जिन्होंने इस साल मई में मनसा में मूसेवाला को मार गिराया था.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news